Saturday, April 16, 2022
Homeटेक्नोलॉजीCreta, Seltos समेत इन गाड़ियों की बढ़ेगी मुसीबत, जल्द आ रही है...

Creta, Seltos समेत इन गाड़ियों की बढ़ेगी मुसीबत, जल्द आ रही है नई Renault Duster?


नई दिल्ली. फ्रांस की कार निर्माता कंपनी जल्द ही Renault जल्द ही अपनी पॉपुलर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Duster का न्यू-जनरेशन मॉडल लॉन्च करने जा रही है. हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस बारे में कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस बारे में जल्द ही फैसला आ सकता है.

नई डस्टर SUV सेगमेंट में Hyundai Creta, Kia Seltos, MG Astor, Skoda Kushaq और Volkswagen Taigun को टक्कर देगी. फिलहाल, नई रेनॉल्ट डस्टर मिलने वाले बदलावों के बारे में बात कर रहे हैं, जो हमें देखने को मिलेंगे.

ये भी पढ़ें- अब देश के इन नेशनल हाईवे पर मिलेगी EV चार्जिंग की सुविधा, खाने-पीने और आराम करने की व्यवस्था भी होगी

सीएमएफ-बी प्लेटफॉर्म
नई डस्टर को सीएमएफ-बी मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किया जाएगा, जिसका इस्तेमाल कई मॉडलों को विकसित करने के लिए किया जा सकता है. इस प्लेटफॉर्म पर आधारित वाहन प्लोर, एक्सल डिजाइन, केबिन स्ट्रक्चर और मैकेनिकल अरेंजमेंट शेयर करते हैं. ग्राहकों की जरूरत की हिसाब से नई डस्टर के डिजाइन में बदलाव किया जा सकता है. दिलचस्प बात यह है कि नया प्लेटफॉर्म नेक्स्ट-जेनरेशन डस्टर को ग्लोबल सेफ्टी और एमिशन स्टैंडर्ड को पूरा करने में मदद करेगा.

बिल्कुल नया डिजाइन
नई डस्टर अपने कुछ डिज़ाइन एलिमेंट को डेसिया बिगस्टर कॉन्सैप्ट के साथ शेयर किया जा सकता है. जिसने कंपनी की फ्यूचर की 7-सीटर एसयूवी का प्रिव्यू किया था. हालांकि, इसमें मौजूदा नई जनरेशन के हेडलैंप सेटअप, फ्रंट ग्रिल, स्पष्ट व्हील आर्च और स्क्वायर ऑफ फेंडर ले जाने की संभावना है.

ये भी पढ़ें-ये हैं भारत की 5 सबसे सुरक्षित कारें, इस मामले में सबसे आगे हैं देशी कंपनियां

एडवांस टेक्नोलॉजी
रेनॉल्ट नेक्स्ट जनरेशन डस्टर को “नए जमाने” तकनीक और फीचर्स से लैस करने की संभावना है. यह हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस को कड़ी टक्कर देगी. इसमें एक पेनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर, वेंटीलेटेड सीट, ऑटोमैटिग क्लाइमेट कंट्रोल, एयर प्यूरीफायर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबलिटी कंट्रोल स्थिरता, हिल स्टार्ट असिस्ट और बहुत कुछ ऐसे फीचर्स मिल सकते हैं.

हाइब्रिड/इलेक्ट्रिक इंजन
नया सीएमएफ-बी प्लेटफॉर्म ऑटोमेकर को इलेक्ट्रिक और प्लग-इन हाइब्रिड पावरट्रेन का उपयोग करने में सक्षम करेगा. हालांकि इसकी अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है. नई जनरेशन रेनॉल्ट डस्टर में हाइब्रिड इंजन मिलने की उम्मीद है. कंपनी ग्लोबल-स्पेक रेनॉल्ट कैप्चर के इलेक्ट्रिक पावरट्रेन का उपयोग कर सकती है. वर्तमान में Duster में 156bhp, 1.3L टर्बो पेट्रोल इंजन मिलत है.

Tags: Auto News, Autofocus, Car Bike News, Renault, SUV



Source link

  • Tags
  • Hyundai Creta
  • kia seltos
  • MG Astor
  • New Renault Duster 2022
  • Renault Duster features
  • Renault Duster on road price
  • Skoda Kushaq
  • volkswagen taigun
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular