Sunday, January 2, 2022
HomeगैजेटCredit Card का इस्तेमाल करते समय रखें ध्यान, नहीं तो हो सकता...

Credit Card का इस्तेमाल करते समय रखें ध्यान, नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान


Credit Card News: डिजिटल लेन-देन की दुनिया में क्रेडिट कार्ड (Credit Card) भी एक जरूरी हिस्सा बन गया है. बहुत से लोग ऐसे हैं जो एकसाथ कई-कई क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं. निश्चित ही क्रेडिट कार्ड बहुत ही काम की चीज है. दैनिक जीवन में शॉपिंग, बिल भुगतान, लेनदेन आदि जैसे तमाम फाइनेंशियल जरूरतों के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है.

समझदारी से इसका इस्तेमाल ना केवल समय पर आपकी आर्थिक जरूरतों को पूरा करता है, बल्कि घर से बाहर रहते हुए आपको टेंशन-फ्री फील कराता है. लेकिन जरा सी लापरवाही क्रेडिट कार्ड को जी का जंजाल बना देती है. आदमी कर्ज के जाल में एक बार फंसता है तो फंसता ही चला जाता है.

क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल को लेकर समझारी का परिचय देंगे तो ना केवल खुद पर पड़ने वाली देनदारी या कर्ज से बच सकते हैं, बल्कि बचत भी कर सकते हैं. ऐसे लोग भी हैं जो क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल (Use of Credit Card) करके हवाई या रेल किराये में छूट और ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shopping) के ऑफर्स का फायदा उठाकर बचत करते हैं.

यह भी पढ़ें- Investment Tips: नए साल में अपनाएं बचत ये टिप्स, नहीं होगी पैसों की कड़की

अपनाएं ये तरीका
क्रेडिट कार्ड से बचत की जा सकती है और इसके लिए एकसाथ कई क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से बचना चाहिए. क्रेडिट कार्ड के बिल (Credit Card Bill) का समय पर भुगतान करके बिल पर लगने वाले ब्याज से बचना चाहिए. क्योंकि क्रेडिट कार्ड के बिल पर ऊंची ब्याज दर का भुगतान करना पड़ता है.

क्रेडिट कार्ड की लिमिट (Credit Card Limit) आपकी महीने की इनकम से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. क्योंकि क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करते समय यह ध्यान नहीं रहता है कि हमने कितनी शॉपिंग कर ली. इसलिए कार्ड की लिमिट अपनी क्षमता में ही होनी चाहिए. ताकि बिल का भुगतान करते समय सोचना ना पड़े. क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ने से हमारे ऊपर ईएमआई का बोझ ही बढ़ता है.

यह भी पढ़ें- बुढ़ापे की लाठी है प्रधानमंत्री वय वंदना योजना, हर महीने मिलेगी 9,250 रुपये पेंशन

रिवार्ड का इस्तेमाल (Credit Card Reward Point)
क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग या फिर अन्य बिलों का भुगतान (Credit Card Bill Payment) करने के दौरान कुछ रिवार्ड प्वाइंट मिलते हैं. इन रिवार्ड से आप अगली शॉपिंग पर छूट पा सकते हैं. समय-समय पर कूपन भी मिलते रहते हैं. रिवार्ड और कूपन से आप महीने के खर्च में बचत कर सकते हैं. क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन या ऑफलाइन शॉपिंग करने पर 10 प्रतिशत या उससे ज्यादा का भी कैशबैक मिल सकता है. त्योहारों के सीजन में तो इस तरह के काफी ऑफर आते रहते हैं.

समय पर भुगतान
क्रेडिट कार्ड के बिलों का समय पर ही भुगतान करना चाहिए. समय पर पेमेंट करते रहने से आपका क्रेडिट स्कोर (Credit Score) भी अच्छा बना रहेगा. क्रेडिट कार्ड के बिलों का समय पर पेमेंट नहीं करने पर बहुत ज्यादा ब्याज देना पड़ता है.

Tags: Credit card, Credit card limit



Source link

  • Tags
  • Credit Card Apply Online
  • Credit Card Benefits
  • credit card bill payment
  • Credit Card Billing Cycle
  • Credit card interest rate
  • Credit Card limit
  • Credit Card Payment
  • Credit Card statement
  • Credit Score
  • क्रेडिट कार्ड के नियम
  • क्रेडिट कार्ड के फायदे
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular