Tuesday, December 21, 2021
HomeसेहतCream for Dry Skin: ये हैं रूखी त्वचा के कारण, इन क्रीम...

Cream for Dry Skin: ये हैं रूखी त्वचा के कारण, इन क्रीम को लगाने से मिलेगी मक्खन जैसी स्किन


Homemade cream for dry skin problem: रूखी त्वचा कई स्किन प्रॉब्लम्स का कारण बनती है. जिसमें खुजली, रैशेज, क्रैक स्किन आम हैं. इसके अलावा, एक्जिमा जैसे स्किन इंफेक्शन भी ड्राई स्किन के कारण होते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि रूखी त्वचा के क्या कारण हैं या फिर ड्राई स्किन का ट्रीटमेंट करने के लिए किन क्रीम (Cream for dry skin) का इस्तेमाल किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: White Hair Permanent Solution: सफेद बालों का परमानेंट इलाज है काली किशमिश, इतनी किशमिश रोज खाने से हो जाएगा चमत्कार

मायोक्लीनिक के अनुसार, ड्राई स्किन के कारण निम्नलिखित हो सकते हैं. जैसे-

  1. सर्दी का मौसम
  2. ठंडी हवा
  3. आग के आसपास ज्यादा समय बिताने पर
  4. गर्म पानी से ज्यादा देर नहाने पर
  5. केमिकल वाले साबुन या डिटर्जेंट का इस्तेमाल
  6. एक्जिमा, सोरायसिस जैसी समस्या के कारण
  7. उम्र बढ़ने के कारण
  8. क्लोरीन वाले पानी में ज्यादा तैरने से
  9. पानी के संपर्क में ज्यादा देर तक रहने से, आदि

ये भी पढ़ें: Hair on Ears Removal: ये चीज खाने से कान के ऊपर उग आते हैं बाल, इस आसान तरीके से पाएं छुटकारा

Homemade Cream for Dry Skin: रूखी त्वचा से निजात पाने के लिए क्रीम

1. ड्राई स्किन से छुटकारा पाने के लिए क्रीम
सर्दी या किसी भी मौसम में रूखी त्वचा के लिए कोई क्रीम इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो शहद व ग्लिसरीन की ये होममेड क्रीम लगा सकते हैं. इसके लिए 1 चम्मच शहद, 2 चम्मच ग्लिसरीन, 1 चम्मच पानी मिला हुआ नींबू का रस और 2 चम्मच ग्रीन टी को अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बना लें. अब इस पेस्ट से स्किन पर कुछ देर हल्की मसाज करें और रातभर के लिए छोड़ दें. अगली सुबह गुनगुने पानी से नहा लें.

2. रूखी त्वचा के लिए होममेड क्रीम
नारियल तेल और शहद को 1-1 चम्मच लेकर मिलाएं. अब इस होममेड क्रीम से चेहरे, गर्दन व हाथों पर अच्छी तरह मसाज करें और 20-30 मिनट तक इंतजार करें. इसके बाद सामान्य पानी से त्वचा धो लें और तौलिए से थप-थपाकर स्किन को सुखाएं.

यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.





Source link

  • Tags
  • cream for dry skin
  • dry skin problem in winters
  • how to treat dry skin problem
  • moisturizer for dry skin
  • reasons of dry skin
  • Treatment of dry skin
  • ड्राई स्किन का ट्रीटमेंट
  • ड्राई स्किन के लिए मॉश्चराइजर
  • रूखी त्वचा की समस्या का इलाज
  • रूखी त्वचा के कारण
  • रूखी त्वचा के लिए क्रीम
  • सर्दियों में ड्राई स्किन
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular