Saturday, April 9, 2022
HomeसेहतCovid Omicron XE: कोरोना का ये वेरिएंट क‍ितना खतरनाक है और...

Covid Omicron XE: कोरोना का ये वेरिएंट क‍ितना खतरनाक है और जानें इसके लक्षण


क्‍या
है
XE
वेरिएंट

WHO
ने
माना
है
कि
एक्सई
वेरिएंट
कोरोना
के
दो
अलग-अलग
वेरिएंट
के
जुड़ने
से
तैयार
हुआ
है।
यह
वायरस
Omicron
BA.1
और
BA.2
के
जुड़ने
से
बना
है।
कोई
कॉम्बिनेशन
तब
तैयार
होता
है,
जब
कोई
व्यक्ति
एक
से
अधिक
वेरिएंट
से
इन्फेक्टेड
हो
चुका
होता
है।

क‍ितना खतरनाक है एक्‍सई वेरिएंट ?

क‍ितना
खतरनाक
है
एक्‍सई
वेरिएंट
?

ब्रिटेन
की
हेल्थ
एजेंसी
NHS
के
मुख्य
चिकित्सा
सलाहकार
सुसान
हॉपकिंस
ने
बताया
था
कि
कोरोना
के
अन्य
वेरिएंट
के
साथ
जुड़कर
बन
रहे
इस
तरह
के
वेरिएंट
बहुत
ज्यादा
घातक
नहीं
होते
हैं
और
जल्दी
मर
जाते
हैं।
चूंकि
इसके
मामले
भी
अभी
बहुत
कम
हैं
इसलिए
ऐसे
में
यह
माना
जा
सकता
है
कि
यह
कम
घातक
है।
WHO
ने
बताया
है
कि
XE
variant
अत्यधिक
ट्रांसमिसिबल
है।
यह
मूल
ओमीक्रोन
की
तुलना
में
10
गुना
ज्यादा
तेजी
से
फैल
सकता
है।
कुछ
देशों
में
इसके
कुछ
मामले
पाए
गए
हैं,
ऐसे
में
भारत
में
इसका
मामला
मिलना
चिंता
का
विषय
हो
सकता
है।

XE variant के लक्षण

XE
variant
के
लक्षण

अभी
तक
XE
variant
के
लक्षणों
का
पता
नहीं
चला
है।
चूंकि
यह
ओमीक्रोन
के
दो
वेरिएंट
से
जुड़कर
तैयार
हुआ
है,
तो
ऐसा
माना
जा
रहा
है
कि
इसके
लक्षण
भी
ओमीक्रोन
वेरिएंट
से
मिलते-जुलते
हो
सकते
हैं।
अगर
आपको
बुखार,
खांसी,
सांस
में
कमी,
थकान,
बदन
दर्द,
सिरदर्द,
गले
में
खराश,
नाक
बहना
और
डायरिया
के
लक्षण
महसूस
हो
रहे
हैं,
तो
आपको
तुरंत
जांच
करानी
चाहिए।

fbq('track', 'PageView');



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular