Coronavirus: कोरोना की तीसरी लहर ने सभी लोगों की चिताएं एक बार फिर बढा दी है. लाखों की संख्या में मामले फिर निकल रहे हैं. जिससे निपटने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं. लोगों को भारी मात्रा में वैक्सीन की डोज लगाई जा रही है तो इसके साथ की काफी तेजी से जांच की जा रही है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कब आपको रैपिड एंटीजन टेस्ट करवाना चाहिए और कब आरटी-पीसीआर टेस्ट करवाना चाहिए? आइए जानते हैं इसके बारे में…
सर्दी, जुखाम, खांसी या बुखार जैसे लक्षण दिखने पर कोरोना की जांच करवाते हैं. वहीं कई बार देखने को मिला है कि आरटी-पीसीआर टेस्ट करवाने और रैपिड एंटीजन टेस्ट करवाने के बाद इनका रिजल्ट अलग-अलग आता है.
Health Tips: Covid-19 के दौरान अच्छी सेहत के लिए इन चीजों का करें सेवन, मिलेंगे कई फायदे
रैपिड एंटीजन परीक्षण
पीसीआर परीक्षण की तुलना में रैपिड एंटीजन के परिणाम काफी तेजी से आ जाते हैं. इसके परिणाम 15-20 मिनट में प्राप्त हो सकते हैं. इसकी खास बात ये भी है कि इसे घर में ही किया जा सकता है जिससे आप लाइन में लगने से बच सकते हैं. लेकिन ये आरटी-पीसीआर परीक्षण के मुकाबले कम संवेदनशील होते हैं क्योंकि इनमें कोई प्रवर्धन प्रक्रिया नहीं होती है.
आरटी-पीसीआर टेस्ट कराएं अगर…
- कोविड के लक्षण दिखाई दें.
- किसी कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए हों.
- रैपिड एंटीजन टेस्ट अगर पॉजिटिव आता है तो आरटी-पीसीआर से कंफर्म करना जरूरी.
- यदि आपको कहीं यात्रा करने जाना हो और अनुमित के लिए टेस्ट कराना हो.
Omicron News: आईसीयू में फिर बढ़ने लगी मरीजों की संख्या, ओमिक्रोन को कमजोर समझने की भूल पड़ सकती है भारी!
रैपिड एंटीजन परीक्षण कराएं अगर…
- जब आप संवेदनसील स्थान पर जाने की तैयारी कर रहे हों.
- आपके अंदर कोविड के लक्षण दिख रहे हैं, लेकिन आरटी-पीसीआर परीक्षण स्थल पर नहीं जा सकते हैं.
- जल्दी से जांचना चाहते हैं कि क्या आपको सार्स-कोव-2 संक्रमण हो सकता है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )