डिजिटल डेस्क, यांगून। म्यांमार में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस के 211 नए सामने आए हैं। इसी के साथ देश में कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 527,714 हो गई है। ये आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने साझा किए हैं।
गुरुवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि 4 नई मौतों के साथ, गुरुवार को मरने वालों की संख्या बढ़कर 19,201 हो गई है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अब तक कुल 504,482 संक्रमितों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है और अब तक कोरोना के लिए 58.5 लाख से ज्यादा सैंपल का टेस्ट किया जा चुका है। म्यांमार में 23 मार्च, 2020 को पहले दो कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए थे।
(आईएएनएस)