Wellness
oi-Seema Rawat
देश
में12
से
14
साल
के
बच्चों
का
टीकाकरण
शुरू
हो
चुका
है।
वैक्सीन
लगवाने
से
पहले
कुछ
बातों
का
ध्यान
रखना
बहुत
जरूरी
है।
वैक्सीन
लगाने
के
बाद
कुछ
मामूली
साइड
इफेक्ट्स
की
बात
करें
तो
बच्चों
में
हल्का
दर्द,
बुखार
और
उल्टी
आने
जैसे
मामूली
लक्षण
देखे
गए
हैं।
बच्चों
को
वैक्सीनेशन
लगवाने
से
पहले
सेंटर
फॉर
डिसीज
कंट्रोल
एंड
प्रिवेंशन
(Center
for
Disease
Control
and
Prevention)
ने
कुछ
सुझाव
दिए
हैं।
जिनके
जरिए
वैक्सीन
के
साइफ
इफेक्ट्स
से
बेहतर
तरीके
से
निपटा
जा
सकता
है।
इसलिए
वैक्सीन
लगाते
हुए
कुछ
बातों
का
ध्यान
रखना
बहुत
जरुरी
है।
टीका
लगवाने
से
पहले
बच्चे
को
अच्छी
तरह
गाइड
करें
उनके
अंदर
के
डर
को
खत्म
करें।
इसके
अलावा
बच्चे
को
वैक्सीन
लगवाने
से
पहले
ये
देख
लें
कि
उसको
तेज
बुखार
या
कोई
अन्य
गंभीर
परेशानी
तो
नहीं
है।
इसके
लिए
डॉक्टरों
से
सलाह
करें।
इन
बातों
का
रखें
ध्यान
बच्चे
में
टीका
लगने
के
बाद
कुछ
मामूली
साइड
इफेक्ट्स
देखे
जा
सकते
हैं।
जिनमें
इंजेक्शन
वाली
जगह
दर्द,
बुखार,
या
दाने
निकल
सकते
हैं।
वैक्सीन
लगने
के
बाद
ये
सामान्य
इफेक्ट्स
हैं,
जिनसे
घबराना
नहीं
चाहिए।
वैक्सीन
लगने
के
बाद
अगर
बच्चे
को
बुखार
आया
है
तो
तुरंत
डॉक्टर
से
संपर्क
करें।
बिना
डॉक्टरी
सलाह
के
खुद
से
बच्चे
को
दवा
न
दें।
टीका
लगने
के
बाद
अगले
24
से
48
घंटे
तक
बच्चे
पर
विशेष
ध्यान
दें।
अगर
वह
अपने
हाथ
में
दर्द
की
शिकायत
कर
रहा
है
तो
पैन
किलर
देने
से
बचें।
ये
दर्द
एक
से
दो
दिन
में
खुद
ही
ठीक
हो
जाता
है।
इसके
अलावा
बच्चें
खाली
पेट
वैक्सीन
न
लगाएं,
वैक्सीनेशन
से
कराने
आने
से
पहले
कुछ
खाकर
आएं।
रजिस्टर
कराएं
स्लॉट
अगर
रजिस्ट्रेशन
की
बात
करें
तो
cowin
वेबसाइट,
कोविन
पोर्टल
www.cowin.gov.in
और
आरोग्य
सेतु
मोबाइल
एप्प
पर
इसको
रजिस्टर
करके
स्लॉट
लिया
जा
सकता
है
और
साथ
ही
on
site
रजिस्ट्रेशन
की
सुविधा
भी
बच्चों
को
मिलेगी।
देश
में
इस
आयु
वर्ग
के
4,74,73,000
बच्चों
को
टीकाकरण
कार्यक्रम
में
शामिल
किया
गया
है।
बच्चों
को
लगने
वाली
कोर्बेवैक्स
की
दो
खुराक
28
दिन
के
अंतराल
में
देनी
अनिवार्य
है।
English summary
COVID-19 vaccines for 12 to 14 Age Group: What you need to know in Hindi
Here are information about the COVID-19 vaccine for children ages 12 through 14 years recommended by Center for Disease Control and Prevention.
Story first published: Friday, March 18, 2022, 10:51 [IST]
fbq('track', 'PageView');
Source link