भारत में बढ़ रहा है कोरोना संकट, 24 घंटे में फिर 42 हजार से ज्यादा नए केस आए


India Coronavirus Updates: भारत में कोरोना संकट कायम है. तीसरी लहर के जल्द दस्तक देने का खतरा बना हुआ है. आज रविवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ताजा आंकड़ा जारी किया गया. मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 42,766 नए कोरोना केस आए. इससे एक दिन पहले 42,618 मामले आए थे. वहीं पिछले 24 घंटे 308 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई. 38,091 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि 4367 एक्टिव केस बढ़ गए.

केरल में सबसे ज्यादा 29,682 नए कोरोना मामले
देश में सबसे ज्यादा कोरोना मामले रोजाना केरल में दर्ज हो रहे हैं. केरल में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 29,682 नए मामले सामने आए. पिछले एक दिन में महामारी से 142 मरीजों की मौत हो गई. अब तक केरल में संक्रमण के 41 लाख 81 हजार 137 मामले सामने आ चुके हैं और मृतकों की संख्या 21,422 पर पहुंच गई हैं.

भारत में कोरोना के कुल मामले 
कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 29 लाख 88 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 40 हजार 533 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 21 लाख 38 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या चार लाख से ज्यादा है. कुल 4 लाख 10 हजार 48 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है. 

  • कोरोना के कुल मामले– तीन करोड़ 29 लाख 88 हजार 673
  • कुल डिस्चार्ज– तीन करोड़ 21 लाख 38 हजार 92
  • कुल एक्टिव केस– चार लाख 10 हजार 48
  • कुल मौत– चार लाख 40 हजार 533
  • कुल टीकाकरण– 68 करोड़ 46 लाख 69 हजार डोज दी गई

68 करोड़ वैक्सीन की डोज दी गई
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 4 सितंबर तक देशभर में 68 करोड़ 46 लाख 96 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 71.61 लाख टीके लगाए गए. वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक 53 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन 17.47 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है.

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.34 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97.43 फीसदी है. एक्टिव केस 1.23 फीसदी हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 7वें स्थान पर है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है. जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.

ये भी पढ़ें-
केरल में कोरोना के बाद अब निपाह वायरस से हड़कंप, 12 साल के बच्चे की मौत

टोक्यो पैरालिंपिक में नोएडा के DM सुहास ने जीता सिल्वर मेडल, पीएम मोदी ने कहा- सेवा और खेल का अद्भुत संगम!



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
%d bloggers like this: