कॉलिंग फीचर के साथ आती है ये दमदार Smartwatch, 7 दिन चलेगी बैटरी! ज्यादा नहीं है कीमत


भारतीय बाजार में हाल ही में Timex Fit 2.0 स्मार्टवॉच लॉन्च हुई है, स्मार्टवॉच में काफी लेटेस्ट फीचर्स जैसे कि हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटरिंग के साथ साथ ब्लूटूथ कालिंग, कई स्पोर्ट्स मोड भी दिया गया है. कंपनी ने दावा किया है कि सिंगल चार्ज में इस स्मार्टवॉच की बैटरी 7 दिन तक का बैटरी बैकअप देगी. कंपनी ने इसे गोल डायल के साथ मार्केट में उतारा है, और ये स्मार्टवॉच 3 कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च हुई है. आपको इस स्मार्टवॉच में ढेर सारे वॉच फेस भी मिलेंगे. तो आइए हम आपको बताते है इस स्मार्टवॉच के फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से…

कैसे हैं इसके फीचर्स: Timex ने अपनी नई स्मार्टवॉच Fit 2.0 को भारत में लॉन्च किया है. कंपनी ने इस स्मार्टवॉच को तीन कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में उतारा है, जो कि क्रमश वाइट, ब्लैक और ब्लू है. इस स्मार्टवॉच में आपको ब्लूटूथ कालिंग, म्यूजिक कंट्रोल और पेयर्ड स्मार्टफोन से रिमोट फोटोग्राफी जैसे फीचर दिया गया है.

(ये भी पढ़ें- काफी सस्ते में मिल रहा है भारत का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन! मिलेगी 8GB तक RAM) 

इसके अलावा आप इस स्मार्टवॉच से आप अपनी हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन लेवल, स्लीप के साथ-साथ अपने ब्लड प्रेशर को भी ट्रैक कर सकते है. इस स्मार्टवॉच में 7 स्पोर्ट्स मोड दिया गया है. स्मार्टवॉच की बैटरी सिंगल चार्ज में आपको पुरे वीक का बैटरी बैकअप देती है.

इस स्मार्टवॉच को IP54 रेटिंग मिली है, जिसका मतलब ये है कि ये डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन के डायल को गोल रखा है, और इस स्मार्टवॉच के राइट साइड में नेविगेशन के लिए सिंगल बटन दिया गया है. कंपनी ने अपने इस स्मार्टवॉच के स्क्रीन के डिस्प्ले साइज का कोई खुलासा नहीं किया है.

(ये भी पढ़ें- Jio, Airtel और Vi के बेस्ट प्लान! एक बार रिचार्ज करके साल भर करें फ्री कॉलिंग, मिलेगा डेटा भी…)

कीमत और उपलब्धता
फिलहाल ये स्मार्टवॉच Timex के ऑफिशियल वेबसाइट पर ही उपलब्ध है, ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफार्म या फिर ऑफलाइन रिटेलर्स के पास अभी ये उपलब्ध नहीं है. जानकारी के लिए बता दें कि इस स्मार्टवॉच की कीमत 5,995 रुपये है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
%d bloggers like this: