Sunday, March 27, 2022
HomeगैजेटCoinbase ने जोड़ा नया फीचर, चंद स्टेप्स से क्रिप्टो वॉलेट होगा चार्ज

Coinbase ने जोड़ा नया फीचर, चंद स्टेप्स से क्रिप्टो वॉलेट होगा चार्ज


Coinbase ने अपने प्लेटफॉर्म में एक नया फीचर जोड़ा है, जो यूज़र्स को क्रोम ब्राउज़र पर एक एक्सटेंशन के जरिए सीधे अपने क्रिप्टो वॉलेट को फंड करने की मौका देता है। इस नए फीचर को ‘Coinbase Pay’ नाम दिया गया है। यूएस बेस्ड क्रिप्टो एक्सचेंज का टार्गेट उभरते हुए डीसेंट्रलाइज़्ड फाइनेंस (DeFi) सेक्टर में आम जनता से ज्यादा से ज्यादा भागीदारी प्राप्त करना है। कंपनी का लक्ष्य तेज़ी से डेवलप हो रहे Web 3 सेक्टर के साथ बने रहना है, जहां क्रिप्टोकरेंसी, नॉन-फंजिबल टोकन (NFT), और मेटावर्स (Metaverse) मुख्य एलिमेंट्स होंगे।

Coinbase Pay फीचर यूज़र्स को एक क्रिप्टोकरेंसी चुनने की अनुमति देगा, जिसे वे अपने वॉलेट में जोड़ना चाहते हैं। इसमें यूज़र्स को केवल राशि डालनी होगी, और ट्रांजेक्शन को प्रोसेस करने के लिए Ok पर क्लिक करना होगा।
 

कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया “कॉइनबेस पे से पहले, जो यूज़र्स अपने कॉइनबेस वॉलेट में ब्राउज़र एक्सटेंशन से फंड जोड़ना चाहते थे, उन्हें Coinbase.com पर जाने, अपने अकाउंट में साइन इन करने, अपने वॉलेट एड्रेस को कॉपी-पेस्ट करने और अपने कॉइनबेस अकाउंट से मैनुअल रूप से फंड ट्रांसफर करने की जरूरत पड़ती थी। यह प्रक्रिया न केवल बोझिल थी, बल्कि इसमें यूज़र एरर का डर भी बना रहता था।”

यह फीचर कॉइनबेस यूज़र्स के लिए ऐप्स के बीच स्विच करने और मैनुअल लेनदेन करने की आवश्यकता को खत्म कर देगा।

ब्लॉग में आगे लिखा है कि Coinbase वॉलेट एक्सटेंशन के साथ, आपका क्रोम ब्राउज़र सुरक्षित रूप से इंटरैक्ट कर सकता है और सभी तरह के वेब 3 एप्लिकेशन के साथ जुड़ सकता है।





Source link

Previous articleWI vs ENG: बेन स्टोक्स ने जड़ा 11वां टेस्ट शतक, गैरी सोबर्स-कपिल देव-कैलिस जैसे दिग्गजों की लिस्ट में हुए शामिल
Next articleHoli 2022: होली खेलते समय भीग जाए फोन तो न हों परेशान, बहुत काम के हैं ये Tips
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Oscars 2022 का आज शाम से आगाज़, भारत में ऐसे देखें लाइव

PBKS vs RCB Toss Update : RCB की पहले बल्लेबाजी, ये है दोनों टीमों की Playing XI