शरीर को अगर 1 कप कॉफी मिल जाए, तो थकान और नींद दूर हो जाती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि घर में रखा कॉफी पाउडर त्वचा को मुलायम बना सकता है. वहीं, कॉफी पाउडर का इस्तेमाल करके मुंहासे और सांवलेपन को भी दूर किया जा सकता है. आइए जानते हैं कि चेहरे के लिए फायदेमंद कॉफी फेस पैक कौन-से हैं, जो स्किन को कई सारे फायदे देते हैं.
Coffee benefits for skin: त्वचा के लिए कैसे फायदेमंद है कॉफी?
कॉफी आपकी त्वचा को मुलायम बनाने के साथ बेदाग और चमकदार बनाने में मदद करती है. कॉफी की मदद से चेहरे की स्क्रबिंग की जा सकती है. स्क्रबिंग करने से त्वचा एक्सफोलिएट होती है और गंदगी, धूल-मिट्टी व डेड स्किन सेल्स झड़ जाती हैं. कॉफी से स्क्रब करने पर स्किन में ब्लड फ्लो बढ़ जाता है. जिससे सेल्स जल्दी रिपेयर हो जाती हैं. इस तरह आपको चमकदार, बेदाग और मुलायम त्वचा मिलती है.
Coffee Face Pack: चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए कॉफी पाउडर का इस्तेमाल
चेहरे को चमकदार, बेदाग और मुलायम बनाने के लिए घर पर कॉफी पाउडर से निम्नलिखित स्क्रब और फेस पैक बना सकते हैं.
1. कॉफी और दालचीनी स्क्रब
सॉफ्ट स्किन पाने के लिए कॉफी पाउडर और दालचीनी से स्क्रब बनाया जा सकता है. इसके लिए आप 3 चम्मच नारियल तेल को गर्म करके उसमें 1 कप पीसी हुई कॉफी, 2 चम्मच दालचीनी पाउडर और 1 कप चीनी मिलाकर ठंडा कर लें. अब ठंडा होने के बाद इस मिक्सचर को एक एयर टाइट कंटेनर में बंद कर लें और नहाते हुए हर दूसरे दिन इसका इस्तेमाल करें. आपका चेहरा चिकना बनने लगेगा.
2. पिंपल्स से छुटकारा दिलाने के लिए कॉफी फेस पैक
मुंहासों को गायब करने के लिए 3 चम्मच कॉफी पाउडर, 1 चम्मच बेसन, 3 चम्मच शहद और 2 चम्मच एलोवेरा को एक बर्तन में डालकर मिला लीजिए. अब साफ चेहरे पर यह पेस्ट लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दीजिए और 15 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लीजिए. चेहरे को मुंहासों से आजाद रखने के लिए आप रोजाना इस कॉफी फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं.
3. ग्लोइंग स्किन के लिए Coffee Face Pack
चमका हुआ चेहरा पाने के लिए 1 चम्मच कॉफी पाउडर, 1 चम्मच हल्दी पाउडर और 1 चम्मच दही को मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को चेहरे व गर्दन पर अच्छी तरह लगाएं और 20 मिनट सूखने के बाद ठंडे पानी से धो लीजिए.
Disclaimer
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.