नई दिल्ली. मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने हाल ही में अपनी पॉपुलर सब-कॉम्पैक्ट सेडान डिजायर का CNG वर्जन लॉन्च किया है. 8.14 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर 2022 Dzire S-CNG दो वैरिएंट में उपलब्ध होगी. इसमें VXI और ZXI मॉडल शामिल हैं.
2022 Dzire S-CNG हाल ही में लॉन्च किए गए Tata Tigor iCNG और पहले से मौजूद Hyundai Aura CNG मॉडल के साथ कॉम्पीट करेगी. आज यहां हम इन तीनों कारों के CNG वैरिएंट की कीमत, फीचर्स और माइलेज की तुलना कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- 80 हजार में से कम में खरीदें ये बेहतरीन बाइक्स, लुक्स और माइलेज में भी है दमदार
कीमत में तुलना
Maruti Suzuki Dzire सीएनजी किट वाली दूसरी सब-कॉम्पैक्ट सेडान है, जिसे दो ट्रिम्स में पेश किया गया है. इससे पहले Tata Motors ने CNG स्पेस में Tigor सेडान के साथ शुरुआत की थी, जिसे दो वैरिएंट्स में भी पेश किया जाता है. Hyunda Aura के बेस वैरिएंट पर सीएनजी ऑफर करती है. कीमतों की बात करें तो मारुति डिजायर सीएनजी तीनों में सबसे महंगी है. Hyundai Aura CNG मॉडल की कीमत 7.74 लाख (एक्स-शोरूम) है, जबकि Tata Tigor iCNG के XZ वैरिएंट की कीमत 7.69 लाख (एक्स-शोरूम) है, जिसकी कीमत Dzire CNG के VXI वैरिएंट से भी कम है. Maruti Dzire CNG के टॉप-स्पेक ZXI वैरिएंट की कीमत भी टॉप-स्पेक Tata Tigor XZ Plus वैरिएंट से लगभग ₹53,000 ज्यादा है.
फीचर्स की तुलना
Maruti और Tata Motors ने ग्राहकों को ज्यादा फीचर्स का आनंद का देने के लिए Dzire और Tigor टॉप मॉडल CNG वैरिएंट में लॉन्च किए हैं. Hyundai Aura सीएनजी मॉडल को केवल बेस एस वेरिएंट में पेश करती है. इस वजह से फीचर्स के मामले में Aura इन दो कारों के मुकाबले पीछे है. वहीं मारुति डिजायर और टाटा टिगॉर सीएनजी मॉडल में अपने-अपने टॉप वेरिएंट में ढेर सारी खूबियां हैं. हालांकि, डिजायर सीएनजी मॉडल के टॉप-स्पेक जेडएक्सआई वेरिएंट की तुलना में टाटा मोटर्स ने डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, रियर-पार्किंग कैमरा और रेन-सेंसिंग वाइपर जैसी सुविधाओं की पेशकश के लिए कुछ और अंक हासिल किए हैं.
ये भी पढ़ें- Swift, Wagon R समेत Maruti Suzuki की कई कारों पर मिल रही 41,000 की छूट, देखें ऑफर
किसमें मिलेगा बेहतरीन माइलेज
इन कारों के इंजन परफोर्मेंस और माइलेज की बात करें तो तीनों कारों को 1.2-लीटर पेट्रोल यूनिट्स और 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाता है. हालांकि, इस इंजन का आउटपुट मॉडल से मॉडल में भिन्न होता है. मारुति डिजायर सीएनजी अपने प्रतिद्वंद्वियों की तुलना में थोड़ी अधिक पावरफुल दिखती है. माइलेज की बात करें तो Tata Tigor iCNG का स्कोर Dzire S-CNG से ज्यादा है. हालांकि, टाटा मोटर्स ने टिगोर सीएनजी मॉडल के लिए कोई आधिकारिक माइलेज आंकड़े साझा नहीं किए हैं, लेकिन यह लगभग 35 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है. यह मारुति के 31.12 किलोमीटर प्रति किलो और ऑरा के 28 किलोमीटर प्रति किलो के दावे से ज्यादा है.
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: Auto News, Car Bike News, Cng car, Hyundai, Maruti Suzuki, Tata Tigor