Google Chrome Design Change: गूगल क्रोम ब्राउजर के लोगो में एक बार फिर फेरहदल किया गया है. हालांकि ये फेरबदल इतने बारीक हैं कि बहुत ज्यादा गौर फरमाने पर ही मामूली अंतर दिखाई देगा. 2014 के बाद से पहली बार क्रोम ने अपना लोगो बदला है. क्रोम के अस्तित्व में आने के 14 साल के भीतर लोगो में चौथी बार बदलाव किए गए हैं. 2008 से अब तक क्रोम लोगो धीरे-धीरे आसान होता जा रहा है. शुरूआत में यह शाइनी, थ्री-डाइमेंशनल लोगो हुआ करता था. बाद में इसे 2D लोगो में बदल दिया गया है.
गूगल क्रोम के डिजाइनर एल्विन (Elvin) ने इस बदलाव की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है. उन्होंने तस्वीरें साझा करते हुए लोगो में अबतक हुए फेरबदलों के बारे में जानकारी दी है.
यह भी पढ़ें- ये हैं सबसे कमजोर Password, 1 सैकेंड में हो सकते हैं हैक, भूलकर भी ना करें इस्तेमाल
क्या नया है लोगो में
नए लोगो में बहुत ही मामूली फेरबदल किया गया है. पुराने लोगो में हर रंग के बीच की बॉर्डर पर हल्की परछाई थी, जिसे अब हटा दिया गया है. इससे अब लोगो में मौजूद लाल, पीला और हरा कलर ज्यादा सपाट दिख रहे हैं. बीच वाला नीला घेरा भी और ज्यादा डार्क दिखाई दे रहा है. नए लोगो में रंग पहले से ज्यादा चटक दिख रहे हैं. इस बदलाव को एकदम महसूस नहीं किया जा सकता है.
इस बदलाव के पीछे तर्क दिया जा रहा है कि गूगल की डिजाइन टीम ने पाया कि हरे और लाल रंग के कुछ रंगों को रखने से एक अप्रिय कलर वाइब्रेशन पैदा होता है. इसे ठीक करने और लोगो को ज्यादा स्पष्ट बनाने के लिए बहुत बारीक बदलाव करने का निर्णय लिया.
कहा जा रहा है कि क्रोम लोगो सभी सिस्टम में समान नहीं दिखेगा. ओएस पर, लोगो अधिक रंगीन दिखाई देगा. मैकोज़ पर लोगो की एक छोटी छाया होगी. विंडोज 10 और 11 वर्जन में अधिक ड्रामैटिक ग्रेडिएंट है, ताकि यह अन्य विंडोज आइकन की शैली के साथ फिट हो सके. नया लोगो अगले कुछ महीनों में सभी के लिए शुरू हो जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |