Christmas Gift Ideas For Kids: हर साल 25 दिसंबर को दुनियाभर में क्रिसमस (Christmas) का त्योहार मनाया जाता है. क्रिसमस का नाम सुनते ही मन में अगर सबसे पहले किसी बात का ख्याल आता है तो वो है Santa Claus और ढेर सारे तोहफों का. बच्चों के लिए तो खासतौर पर गिफ्ट (Gifts) सबसे ज्यादा एक्साइटमेंट की चीज होती है जिसका वे साल भर इंतजार करते हैं. इस मौके पर लोग घर पर क्रिसमस ट्री (Christmas tree) सजाते हैं और ढेर सारी मस्ती और टेस्टी डिशेज का मजा लेते हैं. इस दिन घर के बड़े सांता क्लॉस (Santa Claus) बनते हैं और बच्चों में तोहफे बांटते हैं.
अगर आप भी इस साल सांता क्लॉस (Santa Claus) बनकर बच्चों (Kids) के लिए तोहफे खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम कुछ ऐसे गिफ्ट आइडियाज़ बता रहे हैं जो बच्चों को काफी पसंद आएंगे. आइए जानते हैं कि आप बच्चों के लिए किस तरह का क्रिसमस गिफ्ट (Christmas Gift) खरीद कर उन्हें खुशियों की सौगात दे सकते हैं.
क्रिसमस पर बच्चों को दें ये तोहफे (Christmas Gift Ideas For Kids)
1.डिजाइनर चॉकलेट
बच्चों को चॉकलेट (Chocolate) बहुत पसंद आती है. ऐसे में अगर आप बहुत अधिक बच्चों के लिए कुछ तोहफे खरीदने वाले हैं तो आप उन्हें तरह-तरह के डिजाइन वाले चॉकलेट बांट सकते हैं. आप चाहें तो क्रिसमस ट्री, क्रिसमस बॉल थीम वाले चॉकलेट भी खरीदकर बांट सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Christmas Tree Plant को हेल्दी और खूबसूरत बनाने के लिए अपनाएं 5 बहुत जरूरी टिप्स
2. फेवरेट गेम्स
अगर आप टीनएज बच्चों को तोहफा देने की सोच रहे हैं तो आप उनके फेवरेट गेम्स (Games) पहले से पता करें और उन्हें खरीदकर दें. इस बात का ध्यान रखें कि बच्चों को हमेशा वो उपहार दें जो उन्हें पसंद आए.
3. सांता क्लॉस सॉफ्ट टॉय या पिलो
बच्चों को अगर आप इस दिन सांता क्लॉस का सॉफ्ट टॉय (Soft Toy) दें तो वे इसे पसंद करेंगे और घर में सजाकर रखेंगे. आप चाहें तो बच्चों को सांता क्लॉस वाले पिलो भी खरीदकर दे सकते हैं.
4. म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट
अगर बच्चे को म्यूजिक पसंद है तो आप उन्हें .म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट भी दे सकते हैं. इससे बच्चे बहुत खुश होंगे. इसके अलावा आप साथ में बच्चों को सांता वाली ड्रेस और टोपी भी बांट सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Christmas 2021 Cakes: इस क्रिसमस घर पर बनाएं ये 5 तरह के केक, सबको आएंगे पसंद
5.साइंस एक्सपेरिमेंट गेम
अगर बच्चे का साइंस प्रोजेक्ट करना पसंद है तो आप उसे तरह-तरह के साइंस एक्सपेरिमेंट वाले साइंस एक्सपेरिमेंट गेम भी खरीदकर दे सकते हैं. फिजिक्स, कैमेस्ट्री, बायोलॉजी, मैकेनिकल आदि एक्सपेरिमेंट बच्चे बहुत पसंद करेंगे.
6.म्यूजिकल टी सेट
छोटी लड़कियों को आप नॉर्मल किचन सेट की बजाए म्यूजिकल टी सेट दें. इन दिनों प्रिंसेज वाले टी सेट, होम डेकोरेशन या ज्वेलरी सेट लड़कियों को काफी पसंद आती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |