Tuesday, December 14, 2021
Homeलाइफस्टाइलChristmas 2021: क्रिसमस के खास मौके पर बनाएं क्रिसमस पुडिंग, जानें इसकी...

Christmas 2021: क्रिसमस के खास मौके पर बनाएं क्रिसमस पुडिंग, जानें इसकी आसान रेसिपी


Christmas 2021 Christmas Pudding: क्रिसमस का खास त्योहार (Christmas) कुछ दिनों में आने ही वाला है. ऐसे में इस खास मौके की तैयारियां घरों में शुरू हो गई है. इस मौके पर जिंगल्स गाए जाते हैं और तरह-तरह के केक (Cake Recipes) भी बनाएं जाते हैं. इस खास मौके पर  क्रिसमस पुडिंग (Christmas Pudding) जरूर बनाया जाता है. वैसे तो मार्केट में  क्रिसमस पुडिंग मिल ही जाते हैं. लेकिन, घर पर इन्हें बनाने का मजा ही कुछ और है. आज हम आपके लिए क्रिसमस पुडिंग की बेहद आसान रेसिपी (Christmas Pudding Recipe) बताने वाले हैं. इसे आप घर पर बेहद कम समय और आसानी से बना सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इसे बनाने की विधि और सामग्री के बारे में-

क्रिसमस पुडिंग बनाने के लिए चाहिए ये चीजें-
आटा- 150 ग्राम
बेकिंग पाउडर-एक चुटकी
ब्लेक किशमिश-1 चम्मच
टूटी फ्रूटी-2 चम्मच (कटी हुई)
बादाम-2 चम्मच (कटा हुआ)
व्‍हाइट ब्रेड क्रम्स-200 ग्राम
लौंग और जावित्री पाउडर-आधा चम्मच
इलायची पाउडर-आधा चम्मच
अनसाल्टेड बटर- 250 ग्राम
नमक-एक चुटकी
अंडे-2
लेमन जेस्ट-10 5 ग्राम
ब्रांडी-100 ml
सेब-300 ग्राम (कटा हुआ)
फूल क्रीम मिल्‍क- 100 ml

ये भी पढ़ें: Weight Loss Tips: कम करना चाहते हैं पेट की चर्बी, इन टिप्स को करें फॉलो, जल्दी दिखेगा असर

क्रिसमस पुडिंग बनाने का तरीका-
-क्रिसमस पुडिंग बनाने के लिए सबस पहले एक बर्तन में आंटा छानकर उसमें बेकिंग पाउडर, ब्रेड क्रम्‍स और मसाले मिक्स करें.
-इसके बाद सारे ड्राई फ्रूट्स, सेब, बादाम और लेमन जेस्ट मिक्स करें
-इसके बाद एक और कटोरी में बटर, नमक और ब्राउन शुगर मिलाएं और तब तक मिक्स करें जबतक की चीनी पूरी तरह से मिक्स ना हो जाएं.
-इसके बाद इसमें अंडा, दूध और ब्रांडी मिक्स करें.
-इसके बाद सभी को मिलाकर स्मूथ पेस्ट तैयार कर लें.
-इसके बाद पुडिंग मोल्ड्स को ग्रीस करके पेस्ट डाल दें और ओवन में 120 पर बेक करें.
-जब यह पक जाएं तो बाहर निकाल लें.
-आपका क्रिसमस पुडिंग तैयार है. ठंडा होने के बाद लोगों को इसे सर्व करें.

ये भी पढ़ें: Hair Care Tips: सर्दियों में डैंड्रफ का जड़ से करना चाहते हैं सफाया? लहसुन का इस तरह करें इस्तेमाल

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

 



Source link

  • Tags
  • Christmas
  • Christmas 2021
  • किचन टिप्स
  • किचन हैक्स
  • क्रिसमस पुडिंग
  • क्रिसमस पुडिंग बनाने की विधि
  • क्रिसमस पुडिंग बनाने के लिए चाहिए ये सामग्री
  • क्रिसमस पुडिंग रेसिपी
  • पुडिंग
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular