Thursday, February 24, 2022
HomeगैजेटChinese Apps Banned: चीन के ऐप पर प्रतिबंध लगाने से कितना प्रभावित...

Chinese Apps Banned: चीन के ऐप पर प्रतिबंध लगाने से कितना प्रभावित हुआ भारतीय कारोबार, Finance Minister ने दिया बड़ा अपडेट


नई दिल्ली. चीन के ऐप्स पर बैन (54 Chines Apps Banned) लगाने से भारतीय कारोबार पर होने वाले असर को लेकर फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने बड़ा अपडेट दिया है. उन्होंने कहा कि ये ऐप किसी न किसी तरह देश को नुकसान पहुंचा रहा थे, इसलिए इन्हें बैन किया गया. हालांकि, सरकार के इस कदम से भारतीय कारोबार (Indian Business) को नुकसान नहीं हो रहा है.

सीतारमण ने कहा कि भारतीय कारोबारी जरूरत के हिसाब से चीन के साथ अपना कारोबार कर रहे हैं. एक कायर्क्रम में उनसे पूछा गया कि क्या सरकार के कदम से भारत और चीन के बीच व्यापार में घरेलू कारोबारियों पर असर देखने को मिला है, इस पर फाइनेंस मिनिस्टर ने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब भारत ने चीन के ऐप पर प्रतिबंध लगाए हैं.

ये भी पढ़ें- LIC IPO : अगले महीने आने वाले पब्लिक ऑफर में PMJJBY के पॉलिसीधारकों को नहीं मिलेगी छूट, एलआईसी ने जारी किया स्पष्टीकरण

सामान्य रूप से जारी है जरूरी कारोबार
सीतारमण ने स्पष्ट किया कि इस कदम से देश के आयातकों और निर्यातकों (Importers and Exporters) पर कोई असर नहीं पड़ा है. इस ताजा कदम के बाद भी आयातकों की जरूरतों के आधार पर कारोबार जारी है. सरकार ने इससे 2020 में भी कई प्रमुख चीनी ऐप पर बैन लगाया था. सीमा पर दोनों देशों के बीच तनाव के बाद जून 2020 में सरकार ने टिकटॉक और यूसी ब्राउजर जैसे 59 चीनी ऐप पर पाबंदी लगाई थी.

ये भी पढ़ें- Digital Currency: सरकार जल्द ला रही है डिजिटल करेंसी, जानिए कैसे कर सकेंगे लेनदेन, क्या UPI से होगा अलग, जानिए पूरी डिटेल्स

पिछले सप्ताह लगाए थे 54 ऐप पर प्रतिबंध
भारच ने सिक्योरिटी और निजता से जुड़े मुद्दों को देखते हुए पिछले सप्ताह 54 चीनी मोबाइल ऐप पर बैन लगाया है. इन ऐप में टेंसेंट एक्सराइवर, नाइस वीडियो बायडु और वीवा वीडियो एडिटर शामिल हैं. प्रतिबंधित ऐप ने कथित तौर पर यूजर्स से अहम मंजूरियां हासिल कर उनसे संवेदनशील जानकारियां जुटाईं. ये ऐप यूजर्स से जुटाई गई जानकारियों का दुरुपयोग कर रहे थे और उसे विरोधी देश में स्थित सर्वरों को भेज रहे थे.

Tags: CHINESE APPS BANNED, Finance minister Nirmala Sitharaman, India china latest news hindi



Source link

  • Tags
  • Chinese apps banned
  • Export And Import
  • finance minister
  • Negative Impact On Indian Trade
  • Nirmala Sitharaman
  • चाइनीज ऐप बैन
  • निर्मला सीतारमण
  • निर्यात और आयात
  • फाइनेंस मिनिस्टर
  • भारतीय कारोबार पर नकारात्मक असर
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular