नई दिल्ली. चीन के ऐप्स पर बैन (54 Chines Apps Banned) लगाने से भारतीय कारोबार पर होने वाले असर को लेकर फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने बड़ा अपडेट दिया है. उन्होंने कहा कि ये ऐप किसी न किसी तरह देश को नुकसान पहुंचा रहा थे, इसलिए इन्हें बैन किया गया. हालांकि, सरकार के इस कदम से भारतीय कारोबार (Indian Business) को नुकसान नहीं हो रहा है.
सीतारमण ने कहा कि भारतीय कारोबारी जरूरत के हिसाब से चीन के साथ अपना कारोबार कर रहे हैं. एक कायर्क्रम में उनसे पूछा गया कि क्या सरकार के कदम से भारत और चीन के बीच व्यापार में घरेलू कारोबारियों पर असर देखने को मिला है, इस पर फाइनेंस मिनिस्टर ने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब भारत ने चीन के ऐप पर प्रतिबंध लगाए हैं.
सामान्य रूप से जारी है जरूरी कारोबार
सीतारमण ने स्पष्ट किया कि इस कदम से देश के आयातकों और निर्यातकों (Importers and Exporters) पर कोई असर नहीं पड़ा है. इस ताजा कदम के बाद भी आयातकों की जरूरतों के आधार पर कारोबार जारी है. सरकार ने इससे 2020 में भी कई प्रमुख चीनी ऐप पर बैन लगाया था. सीमा पर दोनों देशों के बीच तनाव के बाद जून 2020 में सरकार ने टिकटॉक और यूसी ब्राउजर जैसे 59 चीनी ऐप पर पाबंदी लगाई थी.
पिछले सप्ताह लगाए थे 54 ऐप पर प्रतिबंध
भारच ने सिक्योरिटी और निजता से जुड़े मुद्दों को देखते हुए पिछले सप्ताह 54 चीनी मोबाइल ऐप पर बैन लगाया है. इन ऐप में टेंसेंट एक्सराइवर, नाइस वीडियो बायडु और वीवा वीडियो एडिटर शामिल हैं. प्रतिबंधित ऐप ने कथित तौर पर यूजर्स से अहम मंजूरियां हासिल कर उनसे संवेदनशील जानकारियां जुटाईं. ये ऐप यूजर्स से जुटाई गई जानकारियों का दुरुपयोग कर रहे थे और उसे विरोधी देश में स्थित सर्वरों को भेज रहे थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: CHINESE APPS BANNED, Finance minister Nirmala Sitharaman, India china latest news hindi