Motivation Thought in Hindi : चाणक्य नीति व्यक्ति को सफल बनने के लिए प्रेरित करती है. आचार्य चाणक्य की गिनती भारत के श्रेष्ठ विद्वानों में की जाती है. चाणक्य को राजनीति, कूटनीति शास्त्र के साथ-साथ अर्थशास्त्र का भी विशेषज्ञ माना जाता है. चाणक्य ने अपने ज्ञान और अनुभव से पाया कि धन का आकर्षण सभी के मन में होता है. यही कारण है हर व्यक्ति धनवान बनने की चाहत मन में रखता है. धनवार बनने के लिए संघर्ष और परिश्रम करता है.
चाणक्य के अनुसार लक्ष्मी जी धन की देवी है. धन एक प्रमुख साधन है. जिससे जीवन को सुगम और सरल बनाया जा सकता है. धन को लेकर चाणक्य ने अपनी चाणक्य नीति में कई अहम बातें बताई हैं. जिन्हें जानना बहुत जरूरी है.
लक्ष्य की प्राप्ति- चाणक्य नीति कहती है कि जीवन में लक्ष्य का निर्धारण अति आवश्यक है. एक बार जब लक्ष्य का निर्धारण कर लें तो इसे पूरा करने के लिए जुट जाना चाहिए. लक्ष्य को पाने के लिए व्यक्ति को कठोर परिश्रम करना चाहिए. लक्ष्य की प्राप्ति में ही लक्ष्मी जी की कृपा छिपी हुई है. जो लोग समय पर परिश्रम के जरिये लक्ष्य की प्राप्ति करते हैं, उनके जीवन में धन, मान-सम्मान सभी आता है.
बुरी आदतों का त्याग करें- चाणक्य नीति कहती है कि व्यक्ति को जीवन में सफलता प्राप्त करनी है तो बुरी आदतों से दूरी बनाकर रहना चाहिए. बुरी आदतों को अपनाने वालों को लक्ष्मी जी पसंद नहीं करती हैं. ऐसे लोगों को लक्ष्मी जी छोड़कर चली जाती हैं. बुरी आदतें व्यक्ति के गुणों का नाश करती हैं. ऐसे लोग प्रतिभाशाली होने के बाद भी सफलता के लिए संघर्ष करते हैं. क्रोध, अहंकार, लोभ ये कुछ ऐसी बुरी आदते हैं जो व्यक्ति की सफलता को सबसे अधिक प्रभावित करती हैं.
Source link