Friday, March 11, 2022
Homeलाइफस्टाइलChanakya Niti : जीवन में यदि सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो...

Chanakya Niti : जीवन में यदि सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो चाणक्य की इस बात को गांठ बांध लें


Chanakya Niti in Hindi, Motivation Thought, Chanakya Niti in Hindi : चाणक्य नीति कहती है कि मनुष्य का जीवन अनमोल है. इस जीवन को यदि सफल और सार्थक बनाना है तो कुछ बातों का हमेशा ध्यान रखना चाहिए. आचार्य चाणक्य के अनुसार जीवन में सफलता परिश्रम, रणनीति और समय प्रबंधन पर निर्भर करती है. इसके साथ एक और भी चीज है, जिसका ध्यान रखना बहुत ही जरूरी है. यदि आपका ऐसा नहीं करते हैं तो सफलता आपसे दूर हो जाती है. 

मनसा चिन्तितं कार्यं वचसा न प्रकाशयेत् ।
मंत्रेण रक्षयेद् गूढं कार्य्यं चापि नियोजयेत् ।।

चाणक्य नीति के इस श्लोक का अर्थ है कि मन में सोंचे हुए कार्य को किसी के सामने प्रकट न करें बल्कि मनन पूर्वक उसकी सुरक्षा करते हुए उसे अंजाम तक पहुंचाएं.

चाणक्य की ये बात उन लोगों के लिए विशेष महत्व रखती है जो जीवन में बड़ी सफलता प्राप्त करना चाहता है. बड़ी सफलता तभी मिलती है जब व्यक्ति हर बिंदु पर विशेष ध्यान दें. क्योंकि जरा सी चूक आपकी पूरी मेहनत पर पानी फेर सकती है. जब व्यक्ति सफलता के नजदीक हो और कोई चूक हो जाए तो परिश्रम व्यर्थ चला जाता है. इसलिए यदि मन में बड़ा लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रहे हैं तो चाणक्य नीति की इस बात का ध्यान रखना चाहिए.

रणनीति न करें शेयर
आज के मौहाल को देखते हुए चाणक्य की ये बात दमदार महूसस होती है. शत्रु या प्रतिद्वंदी को यदि आपकी योजना पता चल जाए तो ये उसमें बाधा पहुंचाने का प्रयास कर सकते हैं. इसलिए अपनी रणनीति और योजना को साझा करते समय विशेष सावधानी बरतनी चाहिए. क्योंकि आपकी एक छोटी सी लापरवाही बड़ा नुकसान करा सकती है. इसलिए जब तक कार्य पूर्ण न हो जाए अपनी योजना को नहीं बताना चाहिए. इसे गुप्त रखने में ही समझदारी है. चाणक्य की ये बात जॉब, बिजनेस और हर जीवन की हर प्रतियोगिता में सफलता दिला सकती है.

10 मार्च का दिन है विशेष, इस राशि में बन रहा है ‘ग्रहण योग’,आपकी राशि पर क्या प्रभाव पड़ रहा है, जानें राशिफल

Chanakya Niti : चाणक्य के अनुसार ऐसे लोगों को कभी न बनाएं मित्र, इसकी ये है बड़ी वजह



Source link

Previous articleTop 8 New South Mystery Suspense Thriller Movies Hindi Dubbed Available On Youtube | Maradona
Next articleखत्म हुआ इंतजार! इस दिन रिलीज होगी ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म ‘शर्मा जी नमकीन’
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular