Wednesday, October 20, 2021
Homeलाइफस्टाइलChanakya Niti: चाणक्य की इन अनमोल बातों में छिपा है सफलता और...

Chanakya Niti: चाणक्य की इन अनमोल बातों में छिपा है सफलता और लक्ष्मी जी की कृपा पाने का मंत्र


Chanakya Niti For Motivation in Hindi: चाणक्य की गिनती भारत के श्रेष्ठ विद्वानों में की जाती है. चाणक्य को आचार्य चाणक्य भी कहा जाता है. चाणक्य के बारे में कहा जाता है कि उन्हें कई विषयों का बहुत ही उच्च कोटि को ज्ञान था. चाणक्य को अर्थशास्त्र के साथ साथ राजनीति शास्त्र, कूटनीति शास्त्र और समाजशास्त्र आदि जैस विषयों का भी था. जीवन में जो लोग सफलता प्राप्त करना चाहते हैं, उनके लिए चाणक्य नीति बहुत ही उपयोगी मानी गई है. चाणक्य नीति व्यक्ति को सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करती है. जीवन में यदि सफलता पाने चाहते हैं तो चाणक्य की इन बातों को आप भी जीवन में उतार लें-

उद्योगे नास्ति दारिद्र्य जपतो नास्ति पातकम् ।
मौनेनकलहोनास्ति नास्ति जागरितो भयम् ।।

चाणक्य नीति के इस श्लोक का अर्थ ये है कि जो उद्यमशील हैं, वो कभी गरीब नहीं हो सकता है, जो सदैव भगवान को याद करता है, उसे पाप नहीं छू सकता, जो मौन रहते हैं वे विवादों से दूर रहते हैं. जो जागृत रहते है वो निर्भय है. उन्हें किसी का भय नहीं होता है.

चाणक्य के अनुसार व्यक्ति को परिश्रमी होना चाहिए. परिश्रम करने वालों को लक्ष्मी जी की कृपा प्राप्त होती है. ऐसे लोग सभी प्रकार के सुखों को प्राप्त करने की क्षमता रखते है. परिश्रम करने वाला व्यक्ति सभी का प्रिय होता है, इन्हें सम्मान भी प्राप्त होता है. चाणक्य नीति कहती है कि व्यक्ति को गलत कार्यों से हमेशा दूर रहना चाहिए. गलत कार्यों से दूर रहने के लिए व्यक्ति को धर्म,अनुशासन और नियमों का पालन करना चाहिए. इसके साथ ही जो लोग कम बोलते हैं, वे सदैव विवादों से दूर रहते हैं ऐसे लोग गंभीर और धैर्यवान होते है. चाणक्य नीति कहती है कि व्यक्ति को सदैव सतर्क और सावधान रहना चाहिए. जो लोग सतर्क रहते हैं, उन्हें नुकसान का भय नहीं होता है. सतर्कता भय को नष्ट करती है. इसलिए चाणक्य की इन अनमोल बातों को अपनाना चाहिए.

यह भी पढ़ें:
Buddha Dharma: बौद्ध धर्म में पीला रंग मोह माया के बंधन से मुक्त होने का प्रतीक है

इन राशि वालों को नहीं आता है बातें बनाना, कई बार उठानी पड़ती हैं परेशानियां, लेकिन दिल के होते हैं साफ



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular