Chaitra 2022 Shubh Muhurat : पंचांग के अनुसार हिन्दू कैलेंडर का चैत्र माह आरंभ हो चुका है. हिंदू कैलेंडर का ये पहला महीना भी माना जाता है. आज से नया शक संवत् 1943 शुरु हुआ है. शास्त्रों में चैत्र मास का विशेष धार्मिक महत्च बताया गया है. इस माह के महत्वपूर्ण पर्व, व्रत और मुहूर्त के बारे में आइए जानते हैं.
चैत्र नवरात्रि 2022 (Chaitra Navratri 2022)
चैत्र नवरात्रि का पहला 02 अप्रैल दिन शनिवार को होगा. इसी दिन घटस्थापना भी की जाएगी. जिसका शुभ मुहूर्त आप प्रात: 06 बजकर 01 मिनट से सुबह 08 बजकर 31 मिनट तक रहेगा. इसके अलावा अभिजित मुहूर्त में दोपहर 12 बजे से लेकर 12 बजकर 50 मिनट के बीच घटस्थापना कर सकते हैं. नवरात्रि के प्रथम दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है. इसके अगले दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा की जाती है. पंचांग के अनुसार 11 अप्रैल 2022 सोमवार को नवरात्रि व्रत का पारण किया जाएगा. इस माह में शुभ मुहूर्त इस प्रकार बने हुए हैं-
इस बार 8 या 9 कितने दिन के होंगे चैत्र नवरात्रि? नोट कर लें महाअष्टमी और रामनवमी की सही तारीख
चैत्र नामकरण मुहूर्त 2022
चैत्र में बच्चों के नामकरण के लिए कुल 6 शुभ मुहूर्त बने हुए हैं. अप्रैल की 1, 3, 6, 10, 11 और 15 तारीख को नामकरण किया जा सकता है.
विवाह मुहूर्त 2022
चैत्र माह में शुभ विवाह के लिए केवल दो ही मुहूर्त हैं. शादी विवाह के लिए 15 अप्रैल और 16 अप्रैल 2022 को शुभ मुहूर्त बना हुआ है.चैत्र माह में 26 अप्रैल को गृह प्रवेश कर सकते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.