Thursday, January 13, 2022
HomeगैजेटCES 2022 : Samsung समेत कई कंपनियों के अधिकारी कोविड-19 की चपेट...

CES 2022 : Samsung समेत कई कंपनियों के अधिकारी कोविड-19 की चपेट में


अमेरिका के लास वेगास में पिछले हफ्ते दुनिया के सबसे बड़े टेक शो ‘CES 2022′ में हिस्‍सा लेने वाले दक्षिण कोरियाई कंपनियों के 30 से ज्‍यादा अधिकारी कोरोना की चपेट में हैं। इंडस्‍ट्री सोर्सेज और एक कंपनी ने रॉयटर्स को यह जानकारी दी है। सूत्रों ने बताया कि सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के लगभग 20 अधिकारी और SK ग्रुप के लगभग 6 अधिकारी पॉजिटिव पाए गए हैं। मीडिया से बात करने के लिए अधिकृत नहीं होने के कारण उन्होंने अपनी पहचान बताने से इनकार कर दिया। इसके अलावा, ह्यूदै हैवी इंडस्‍ट्रीज के भी 6 कर्मचारी कोविड पॉजिटिव हुए हैं। 

इस बीच, ‘CES 2022′ में भाग लेने वाले ह्यूदै मोटर और ह्यूदै मोबिस के भी कई अधिकारी दक्षिण कोरिया लौटने के बाद पॉजिट‍िव पाए गए हैं। दक्षिण कोरियाई अखबार JoongAng Ilbo ने एक सोर्स का हवाला देते हुए यह जानकारी दी है। 

दक्षिण कोरियाई स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी, सोन यंग-राय ने एक ब्रीफिंग में कहा कि ‘CES 2022′ में हिस्‍सा लेने वाले कई कोरियाई बिजनेसमैन COVID-19 की चपेट में हैं। 

उन्होंने कहा कि हम उन लोगों से संपर्क कर रहे हैं, जिन्होंने इस इवेंट में हिस्‍सा लिया था। उन्‍होंने आयोजन में शामिल होने वाले लोगों से जल्द PCR टेस्‍ट कराने का अनुरोध किया है। 

दक्षिण कोरियाई अखबार Chosun Ilbo ने बताया है कि कोविड पॉजिटिव आने वाले ज्‍यादातर सैमसंग अधिकारियों को दो चार्टर्ड उड़ानों के जरिए अमेरिका से वापस कोरिया भेज दिया गया है। अखबार ने बताया है कि सैमसंग के अधिकारियों को क्‍वारंटीन फैसिलिटीज में ले जाया जा रहा है। इनमें से ज्‍यादातर को हल्‍के लक्षण हैं। 

CES में कंज्यूमर टेक्‍नॉलजी असोसिएशन (CTA) के प्रवक्ता ने फ‍िलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। 

नेवादा के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा है कि कई नए मामले हाल में हुई ट्रैवल हिस्‍ट्री से जुड़े हैं। पीडि़तों ने इवेंट्स में भाग लिया और कई लोकेशंस पर विजिट की, जहां से संभवत: वो संक्रमित हुए होंगे। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के मामलों में हुई बढ़ोतरी को CES से जोड़ने के सबूत नहीं हैं। सैमसंग ने केस की डिटेल्‍स कन्‍फर्म करने से इनकार कर दिया। कहा कि उसने CES में मौजूद लोगों की हेल्‍थ के लिए कई कदम उठाए। SK ग्रुप ने भी पर्सनल इन्‍फर्मेशन का खुलासा नहीं करने की अपनी नीति का हवाला देते हुए मामले की पुष्टि करने से इनकार कर दिया। हुंडई मोटर ग्रुप ने भी मामले में जवाब नहीं दिया। 
 



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular