Friday, January 7, 2022
HomeगैजेटCES 2022 : लेनोवो ने लॉन्‍च किए 12th जेनरेशन ThinkBook लैपटॉप और...

CES 2022 : लेनोवो ने लॉन्‍च किए 12th जेनरेशन ThinkBook लैपटॉप और डेस्‍कटॉप


दुनिया के सबसे बड़े टेक्‍नॉलजी शो CES 2022 में लेनोवो (Lenovo) ने अपनी ThinkBook लैपटॉप सीरीज को अपडेट किया है। कंपनी ने नए मॉडल उतारे हैं। इनमें Lenovo ThinkBook Plus Gen 3, ThinkBook 13x Gen 2, ThinkBook 14 Gen 4+ और ThinkBook 16 Gen 4 शामिल हैं। कंपनी ने ‘ThinkCentre neo’ पोर्टफोलियो के तहत तीन नए डेस्कटॉप PC भी लॉन्च किए हैं। इनमें ThinkCentre neo 7t, ThinkCentre neo 50s और ThinkCentre neo 3a 24 शामिल हैं। ये सभी 12वीं जेनरेशन वाले इंटेल कोर प्रोसेसर पर चलते हैं। कंपनी ने ThinkBook 13x Gen 2 और दूसरी Qi आधारित डिवाइसेज को लॉन्‍च करने के लिए ThinkBook वायरलेस मल्टी-डिवाइस चार्जिंग मैट भी लॉन्च किया है।
 

नए लैपटॉप्‍स के प्राइस और उपलब्‍धता 

Lenovo ThinkBook Plus Gen 3 की कीमत 1,399 डॉलर (लगभग 1,04,000 रुपये) है। इसकी बिक्री मई से होगी। ThinkBook 13x Gen 2 की कीमत 1,099 डॉलर (लगभग 81,600 रुपये) है। यह अप्रैल से उपलब्ध होगा। वहीं, ThinkBook वायरलेस मल्टी-डिवाइस चार्जिंग मैट की कीमत 199 डॉलर (लगभग 14,800 रुपये) है। यह अप्रैल में बिकनी शुरू होगी। ThinkBook 14 Gen 4+ और ThinkBook 16 Gen 4+ की कीमत क्रमश: 839 डॉलर (लगभग 62,300 रुपये) और 859 डॉलर (लगभग 63,800 रुपये) है। ये भी अप्रैल से उपलब्ध होंगे। कंपनी ने भारत समेत बाकी देशों के लिए कीमत और उपलब्धता का खुलासा नहीं किया है।
 

Lenovo ThinkBook Plus Gen 3 के स्‍पेसिफ‍िकेशंस 

यह लैपटॉप इंटेल आईरिस एक्सई ग्राफिक्स के साथ 12वीं जेनरेशन वाले इंटेल कोर ‘एल्डर लेक’ प्रोसेसर से लैस है। लैपटॉप में 32GB तक LPDDR5 रैम और 1TB तक PCIe Gen 4 SSD स्टोरेज मिलता है। 17.3 इंच का एचडी+ (800×1,280 पिक्सल) IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश है। इस लैपटॉप में एक और  8 इंच का LCD टच डिस्प्ले है, जिसमें स्टाइलस का भी सपोर्ट है। 
 

Lenovo ThinkBook 13x Gen 2 के स्‍पेसिफ‍िकेशंस 

यह लैपटॉप भी इंटेल आईरिस एक्सई ग्राफिक्स के साथ 12वीं जेनरेशन के एल्‍डर लेक प्रोसेसर से लैस है। लैपटॉप में 32GB तक LPDDR5 RAM का सपोर्ट है। इसमें डुअल स्लॉट के जरिए 2TB तक PCIe Gen 4 SSD स्टोरेज दिया गया है। इस लैपटॉप में 13.3 इंच का WQXGA डिस्प्ले है। इसके पावर बटन में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। 
 

Lenovo ThinkBook 14 Gen 4+, ThinkBook 16 Gen 4+ के स्‍पेसिफ‍िकेशंस 

दोनों लैपटॉप 12वीं जेनरेशन के इंटेल कोर ‘एल्डर लेक’ प्रोसेसर से लैस हैं। इन्‍हें इंटेल इंटीग्रेटेड ग्राफिक्स या एनवीडिया जीफोर्स आरटीएक्स 2050 डिस्क्रीट ग्राफिक्स के साथ लिया जा सकता है। इन लैपटॉप 32GB तक LPDDR5 रैम और 2TB तक PCIe Gen 4 SSD स्टोरेज मिलता है। Lenovo ThinkBook 14 Gen 4+ में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 14 इंच का 2.8K डिस्प्ले है। वहीं, ThinkBook 16 Gen 4+ में 16 इंच का 2.5K डिस्प्ले है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 350 निट्स की ब्राइटनेस है। 
 

नए लेनोवा PC के दाम और उपलब्‍धता 

Lenovo ThinkCentre neo 50s की कीमत 799 डॉलर (लगभग 59,400 रुपये) है। यह मार्च 2022 से उपलब्ध होगा, जबकि ThinkCentre neo 30a 24 की कीमत 1,069 डॉलर (लगभग 79,400 रुपये) है और यह मार्च 2022 से उपलब्ध होगा। ThinkCentre neo 70t के दाम का खुलासा नहीं किया गया है। 
 



Source link

  • Tags
  • 12th gen intel core
  • 12वीं जेनरेशन इंटेल कोर
  • CES 2022
  • lenovo
  • lenvo pc
  • new laptop lenovo
  • thinkbook
  • tiger lake
  • टाइगर लेक
  • थिंकबुक
  • न्‍यू लैपटॉप लेनोवो
  • लेनोवो
  • लेनोवो पीसी
  • सीईएस 2022
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular