LG Display ने हाल ही में अपने नेक्सट जनरेशन OLED EX की जानकारी प्रदान की थी। कंपनी के अनुसार, यह टेक्नोलॉजी साधारण ओलेड डिस्प्ले की तुलना में 30 प्रतिशत अधिक ब्राइटनेस प्रदान करेगी। इसके अलावा, यह पिक्चर ऐक्यरसी को भी बूस्ट करती है। साथ ही इसमें बेजल्स को 6mm से 4mm कम कर दिया जाएगा। एलजी अपने सभी OLED पैनल्स में OLED EX टेक्नोलॉजी को शामिल करने वाली है, जिसकी शुरुआत साल 2022 की दूसरी तिमाही से कर दी जाएगी।
इसके अलावा, कंपनी ट्रांसपेरेंट OLED डिस्प्ले को भी CES 2022 के दौरान पेश करेगी। इस इनोवेशन के साथ कंपनी एक रेगुलर ग्लास के समान ट्रांसपेरेंट ओलेड डिस्प्ले लेकर आएगी, जिसके आर-पार देखा जा सकेगा। हालांकि, ट्रांसपेरेंट होने के बावजूद इस डिस्प्ले में पिक्चर क्वालिटी को लेकर किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।
कंपनी की अगली इनोवेशन ‘Virtual Ride’ होगी, जो कि एक इंडोर स्थिर साइकिल होगी जिसमें सामने की तरफ और ऊपर तीन वर्टिकल कर्व्ड 55 इंच ओलेड डिस्प्ले दिए जाएंगे। इस वर्चुअल राइड के साथ आप घर में बैठे-बैठे साइकिल चला सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।