Sunday, January 9, 2022
HomeगैजेटCES 2022 में लॉन्‍च हुए ये हेडफोन, Apple AirPods Max से ज्‍यादा...

CES 2022 में लॉन्‍च हुए ये हेडफोन, Apple AirPods Max से ज्‍यादा है कीमत


हरमन Harman के मालिकाना हक वाले ब्रैंड Mark Levinson के हेडफोन ‘Mark Levinson No 5909′ को दुनिया के सबसे बड़े टेक शो ‘CES 2022′ में लॉन्‍च किया गया है। कंपनी के अनुसार, ये होडफोन लाइटवेट और ड्यूरेबल हैं। ‘एडेप्टिव’ एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) को सपोर्ट करते हैं। इन हेडफोन में 40mm बेरिलियम की कोटिंग वाले ड्राइवर्स लगाए गए हैं। ब्लूटूथ v5.1 के जरिए इन्‍हें कनेक्टिविटी मिलती है। क्लियर कॉलिंग एक्‍सपीरियंस के लिए चार बीम-स्टीयरिंग माइक्रोफोन से इन्‍हें पैक किया गया है। Mark Levinson No 5909 प्रीमियम कैटिगरी में दस्‍तक देते हैं, जो Apple AirPods Max से लगभग दोगुना महंगे है।
 

Mark Levinson No 5909 के दाम और उपलब्‍धता

‘Mark Levinson No 5909′ हेडफोन की कीमत 999 डॉलर (करीब 74,400 रुपये) रखी गई है। अमेरिका में ऑनलाइन रिटेलर्स पर इनकी बिक्री शुरू हो गई है। इन्‍हें पर्ल ब्लैक, आइस प्यूटर और रेडिएंट रेड कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
 

Mark Levinson No 5909 हेडफोन्‍स के स्‍पेसिफ‍िकेशंस 

Mark Levinson No 5909 हेडफोन को बनाने में प्रीमियम लेदर का इस्‍तेमाल हुआ है। हेडबैंड में यह लेदर लगाया गया है। हेडफोन में एक एनोडाइज्ड एल्युमीनियम फ्रेम है, जबकि ईयर कप में ऑटोमोटिव-ग्रेड मेटैलिक पेंट किया गया है। इन्‍हें 40mm बेरिलियम-कोटिंग वाले ड्राइवर्स से लैस किया गया है। 

ये ओवर-ईयर हेडफोन एडेप्टिव एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) के तीन मोड के साथ आते हैं। इससे यूजर्स यह तय कर सकते हैं कि बाहर के शोर की उन्‍हें कितनी जरूरत है। इन हेडफोन में ‘एंबिएंट अवेयर मोड’ है। इसकी मदद से बिना हेडफोन हटाए यूजर बाकी लोगों से बात कर सकते हैं। इसके साथ चार बीम-स्टीयरिंग माइक्रोफोन भी दिए गए हैं। दावा है कि ये बात करते समय एनवायरनमेंटल नॉइस को कम कर देते हैं। 

Mark Levinson Headphones App की मदद से यूजर्स को पर्सनलाइज्‍ड लिसनिंग का अनुभव मिलता है। बात करें कनेक्टिविटी ऑप्‍शंस की, तो इन इन हेडफोन में AAC और aptX एडेप्टिव कोडेक्स सपोर्ट के साथ ब्लूटूथ v5.1 का सपोर्ट है। ये हेडफोन Hi-Res ऑडियो सर्टिफाइड हैं और LDAC ऑडियो कोडेक को सपोर्ट करते हैं। Mark Levinson No 5909 हेडफोन की बैटरी को लेकर दावा है कि यूजर्स को सिंगल चार्ज पर और ANC ऑफ के साथ 34 घंटे तक का प्लेटाइम मिलता है। ANC के साथ ये हेडफोन 30 घंटे का प्लेटाइम देते हैं। 

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

  • Tags
  • CES 2022
  • Harman
  • mark levinsion
  • mark levinson no 5909
  • mark levinson no 5909 price
  • mark levinson no 5909 specifications
  • मार्क लेविंसन
  • मार्क लेविंसन नंबर 5909
  • मार्क लेविंसन नंबर 5909 प्राइस
  • सीईएस 2022
  • हरमन
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular