Thursday, January 13, 2022
HomeगैजेटCES 2022: ड्राइवर के बिना चलेगा John Deere का यह ट्रैक्टर, स्मार्टफोन...

CES 2022: ड्राइवर के बिना चलेगा John Deere का यह ट्रैक्टर, स्मार्टफोन से होगा कंट्रोल


ऑटोनोमस ड्राइविंग (Autonomous Driving), यानी बिना ड्राइवर के किसी वाहन को चलाने वाली टेक्नोलॉजी के ऊपर अब ज़ोर-शोर से काम चल रहा है। ऐसा प्रतीत होता है साल 2022 इसी टेक्नोलॉजी के नाम होगा। टेक्नोलॉजी के सबसे बड़े इवेंट CES में इस साल कई बड़े वाहन निर्माता कंपनियों व स्टार्टअप्स ने इस टेक्नोलॉजी के कई रूप दिखाए हैं। उन्हीं में से एक John Deere भी है, जो खेती से जुड़े उपकरण व ट्रैकटर के लिए जानी जाती है। कंपनी ने CES 2022 में ऑटोनोमस स्टीयरिंग ट्रैकटर (Autonomous steering tractor) की घोषणा की है। कंपनी ने एक वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में इस टेक्नोलॉजी से संबंधित सभी जानकारियां मुहैया कराई है।

John Deere ने अपने YouTube चैनल पर CES 2022 में हुई कॉन्फ्रेंस का वीडियो शेयर किया है। कंपनी ने जानकारी दी है कि पूरी तरह से स्वायत्त ट्रैक्टर  इसमें लगे GPS-संचालित ऑटो-स्टीयर फीचर के साथ मशीन लर्निंग का इस्तेमाल करता है। किसान अपने अन्य कामों को पूरा करते हुए इस ट्रैक्टर को दूर से भी मॉनिटर कर सकता है। इसका मतलब है कि किसान ट्रैक्टर के स्टीयरिंग को बिना पकड़े अन्य काम करते हुए ट्रैकटर को चला सकता है, या ट्रैकटर से उतर कर उसे पूरी तरह से खुद से चलने के लिए छोड़ सकता है, या अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर इसे दूर से भी मॉनिटर कर सकता है।

John Deere का कहना है कि कंपनी इस टेक्नोलॉजी पर लंबे समय से काम कर रही थी और यह ट्रैकटर प्रोटोटाइप नहीं है, बल्कि इसका उत्पादन जल्द शुरू किया जाएगा।

निश्चित तौर पर यह टेक्नोलॉजी किसानों के बेहद काम आ सकती है। यह न केवल किसानों का काम आसान करेगी, बल्कि काफी समय भी बचाएगी। ऑटो-स्टीयर (Auto-steer) सिस्टम में किसान अपने क्षेत्र की सीमा को बीकन (लाइट) से या ट्रैक्टर को एक बार उस सीमा के चारो और चला कर सेट कर सकता है। इसके बाद यह ट्रैकटर खुद से तय सीमा पर काम करना शुरू कर देगा। इसे आगे कंट्रोल या मॉनिटर करने के लिए कंपनी द्वारा विकसित एक खास सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसके जरिए किसान अपने स्मार्टफोन से ट्रैकटर के रूट को बदल सकता है या उसे रोक सकता है।

यह ऑटोनोमस स्टीयरिग किट में ट्रैक्टर के चारों ओर के व्यू के लिए छह स्टीरियो कैमरों का इस्तेमाल किया गया है। इस सेट को मशीन विज़न एल्गोरिदम के साथ जोड़ा गया है, जिसके जरिए यह ट्रैक्टर के सामने आने वाली बाधाओं से उसे बचाने का काम करेगा।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

  • Tags
  • autonomous
  • autonomous driving
  • autonomous driving project
  • autonomous driving software
  • autonomous driving systems
  • autonomous driving technology
  • autonomous driving tractor
  • john deere
  • john deere & co
  • john deere autonomous steering tractor
  • ऑटोनोमस
  • ऑटोनोमस ड्राइविंग
  • ऑटोनोमस ड्राइविंग टेक
  • ऑटोनोमस ड्राइविंग ट्रैक्टर
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular