Sunday, April 3, 2022
Homeटेक्नोलॉजीCCTV का काम करने लगेगा आपका पुराना फोन, बस इन ट्रिक को...

CCTV का काम करने लगेगा आपका पुराना फोन, बस इन ट्रिक को करें फॉलो


Convert your Smartphone in to CCTV : घर को चोरों से सिक्योर करने के लिए आजकल सीसीटीवी कैमरों (CCTV Camera) का ट्रेंड बढ़ा है. लोग सेफ्टी के लिए घरों में कैमरे लगवा रहे हैं, लेकिन बजट की वजह से यह सबके वश की बात नहीं है. ऐसे में बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं जो इच्छा रखकर भी पैसों की वजह से सीसीटीवी कैमरे नहीं लगवा पाते. ऐसे लोगों के लिए आज हम लाए हैं कुछ खास टिप्स. इससे आप अपने मोबाइल (Mobile) को ही सीसीटीवी कैमरा बना सकते हैं और कहीं भी रहते हुए पूर घर पर नजर रख सकते हैं.

फोन और ऐप का लें सहारा

अगर आपका बजट कैमरा लगाने के लिए अलाउ नहीं करता है तो कोई पुराना फोन घर में कैमरा (Camera) ऑन करके ऐसी जगह रखें जहां से सही से व्यू कैप्चर हो. इस बात का भी ध्यान रखें कि फोन में वाई-फाई कनेक्ट होना चाहिए. इसके बाद आपको कुछ ऐप डाउनलोड करने होंगे. चलिए जानते हैं वो ऐप कौन से हैं.

1. Cerberus Personal Safty

यह घर की सेफ्टी के साथ-साथ आपकी भी सेफ्टी रखता है. इस ऐप में आप अपने फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स के साथ रियल-टाइम लोकेशन को शेयर कर सकते हैं. इसके अलावा आपके घर पर रखे मोबाइल से कनेक्ट करने के बाद आप घर पर क्या चल रहा है, उसे भी देख सकते हैं.

2. TravelSafe

इस ऐप को आप हरफनमौला कह सकते हैं. यह न सिर्फ आपको अपने घर की मॉनिटरिंग करने देता है, बल्कि कई और कमाल के फीचर्स (Features) देता है. मान लीजिए कि इसके जरिए घर को लाइव देखने के दौरान आपको कुछ गड़बड़ दिखे और आप शहर से बाहर हों तो इसमें मौजूद इमरजेंसी हेल्प विकल्प का यूज करके आप पुलिस या अन्य इमरजेंसी सेवा पर एक बटन क्लिक करते ही मैसेज छोड़ सकते हैं.

3. ProtonVPN

अगर फोन को सीसीटीवी कैमरे की तरह यूज करना चाहते हैं तो ProtonVPN आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन होगा. इस ऐप में सुरक्षा और गोपनियता का खास ध्यान रखा जाता है. यह अपने सर्वर पर कुछ भी रिकॉर्ड नहीं करता है. यह वर्ल्डवाइड कई सर्वर से जुड़ा है, जिसकी वजह से आपका इसे इस्तेमाल करना आसान हो जाता है.

4. Manything

एक बार जब अपने पुराने स्मार्टफोन (SmartPhone) को किसी जगह फिट कर दिया हो तो मैनीथिंग ऐप को डाउनलोड कर लें. यह ऐप फ्री है. जब आप इसे फोन से कनेक्ट कर लेंगे तो यह घर पर कुछ भी अजीब दिखते ही आपको अलर्ट भेजेगा. आप इसके जरिए घर को लाइव ट्रैक कर सकते हैं.  

ये भी पढ़ें

Jio Airtel और Vi के ये हैं 56 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान, जानिए आपके लिए कौनसा है फिट

Instagram Tips: इंस्टाग्राम पर कैसे बदलें अपनी ईमेल आईडी, ये रहा पूरा प्रोसेस



Source link

Previous articleValentine’s Day पर गिफ्ट करने के लिये इस 108MP कैमरे के स्मार्टफोन पर आया है सबसे स्मार्ट ऑफर!
Next articleतीन बार तैयार होने के बावजूद आखिर क्यों लता मंगेशकर को अंतिम विदाई देने नहीं पहुंचे धर्मेंद्र, जानें
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular