Jobs
oi-Kapil Tiwari
नई दिल्ली, अक्टूबर 18। कोरोना महामारी की वजह से प्रभावित हुईं 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं इस बार एक नए पैटर्न के तहत आयोजित होंगी। दरअसल, CBSE ने इस साल 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को 2 टर्म में आयोजित करने का फैसला किया है। पहला टर्म इसी साल नवंबर-दिसंबर में आयोजित होगा। वहीं दूसरा टर्म 2022 मार्च-अप्रैल में आयोजित होगा। 10वीं और 12वीं के पहले टर्म की परीक्षाओं का पूरा शेड्यूल 18 अक्टूबर को जारी कर दिया गया। ये डेटशीट CBSE की वेबसाइट cbse.gov.in पर देखी जा सकती है। छात्र यहां जाकर डेटशीट देख सकते हैं।
इस साल दो टर्म में आयोजित होंगी 10वीं और 12वीं की परीक्षा
आपको बता दें कि CBSE ने परीक्षाओं को जिन 2 टर्म में आयोजित करने का फैसला किया है, उनमें पहले टर्म में माइनर और फिर दूसरे टर्म में मेजर सब्जेक्ट के एग्जाम होंगे। इसके लिए सिलेबस में भी बदलाव किया गया है। टर्म 1 की परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न परीक्षा के दौरान पूछे जाएंगे, जबकि मार्च-अप्रैल 2022 में आयोजित होने वाली टर्म 2 परीक्षा में ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव दोनों टाइप के सवाल पूछे जाएंगे।
CBSE releases the term 1 board exam 2021-2022 date sheet or timetable for Class 10 and Class 12 students
Term 1 exam will take place in November-December. pic.twitter.com/Qd0taPzKBV
— ANI (@ANI) October 18, 2021
माइनर और मेजर सब्जेक्ट का क्या है पंगा?
कोरोना महामारी की वजह से प्रभावित बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए CBSE ने इस साल एग्जाम पैटर्न में बदलाव कर दिया है। बोर्ड ने साल सिलेबस को कम करने के साथ ही माइनर और मेजर सब्जेक्ट्स में परीक्षा लेने का फैसला किया है। पहले माइनर सब्जेक्ट्स के एग्जाम होंगे और उसके बाद मेजर सब्जेक्ट्स के एग्जाम होंगे। आपको बता दें कि बोर्ड ने माइनर में उन सब्जेक्ट को रखा है, जिन स्कूलों में ये सब्जेक्ट पढ़ाए जा रहे हैं उन स्कूल के ग्रुप बनाए जाएंगे। माइनर सब्जेक्ट्स का एक दिन में 1 से ज्यादा एग्जाम होगा। 10वीं में कुल 75 और 12वीं में 114 सब्जेक्ट्स का एग्जाम लिया जाएगा।
CBSE releases the term 1 board exam 2021-2022 date sheet or timetable for Class 12 students pic.twitter.com/reRQxCWG6w
— ANI (@ANI) October 18, 2021
दोनों टर्म के मार्क्स से तैयार होगा फाइनल रिजल्ट
आपको बता दें कि सीबीएसई का ये सिस्टम कॉलेज की तरह है, जैसे कॉलेज में सेमेस्टर की तरह एग्जाम आयोजित होते हैं, वैसे ही अब सीबीएसई ने भी 2 टर्म में परीक्षा कराने का फैसला लिया है। दोनों टर्म में करीब आधा-आधा सिलेबस बांटा जाएगा। दोनों टर्म के मार्क्स को मिलाकर फाइनल रिजल्ट तैयार किया जाएगा।
English summary
CBSE 10th-12th board exam’s first datesheet released, papers will be held in November-December