Saturday, November 6, 2021
HomeकरियरCBSE ने स्कूलों को ओएमआर शीट से संबंधित छात्रों के संदेह को...

CBSE ने स्कूलों को ओएमआर शीट से संबंधित छात्रों के संदेह को दूर करने के लिए कहा


CBSE Term 1 Board Exams 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने परीक्षा अवधि और विषयवार डेट शीट पर विस्तृत दिशानिर्देश जारी करने के एक दिन बाद, आज एक और अधिसूचना जारी की और स्कूल के प्रधानाचार्यों को ओएमआर शीट से संबंधित छात्रों के संदेह को दूर करने के लिए कहा, विशेष रूप से वह छात्र जो इस बार ओएमआर (ऑप्टिकल मार्क रिकॉग्निशन) शीट में टर्म 1 की परीक्षा में शामिल होंगे. सीबीएसई ने शुक्रवार को परीक्षा अवधि और विषयवार डेट शीट को लेकर नई अधिसूचना जारी की थी. सीबीएसई की ओर से जारी बयान में कहा गया था कि सीबीएसई बारहवीं कक्षा में 114 और दसवीं कक्षा में 75 विषयों की पेशकश कर रहा है. यदि सभी विषयों की परीक्षा आयोजित की जाती है तो परीक्षा की पूरी अवधि लगभग 45-50 दिनों की होगी. इसलिए सीबीएसई भारत और विदेशों में सभी संबद्ध स्कूलों में डेट शीट तय करके विभिन्न विषयों की परीक्षा आयोजित करेगा. सीबीएसई के मुताबिक परीक्षा की अवधि 90 मिनट की होगी.

सीबीएसई ने क्लास 10 और 12 टर्म 1 एग्जाम 2021 को लेकर कुछ जरूरी दिशानिर्देश जारी किये हैं. सीबीएसई टर्म 1 परीक्षा 2021 रोल नंबर से लेकर ओएमआर शीट, एग्जाम सेंटर और विषयों तक की पूरी जानकारी दी गई है. इस संबंध में बोर्ड ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर नोटिफिकेशन जारी किया है. सीबीएसई द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा टर्म 1 नवंबर-दिसंबर 2021 में ली जाने वाली है. सीबीएसई 10वीं की परीक्षा 17 नवंबर 2021 और सीबीएसई 12वीं की परीक्षा 16 नवंबर 2021 से शुरू . 

कितने विषयों की होगी परीक्षा
सीबीएसई क्लास 10 में कुल 75 विषय और क्लास 12 में 114 विषय ऑफर करता है. यानी बोर्ड को कुल 189 विषयों के लिए परीक्षा आयोजित करनी होगी. बोर्ड का कहना है कि इसके लिए 45 से 50 दिन का समय लग जाएगा. इसलिए स्टूडेंट्स की पढ़ाई के समय का नुकसान रोकने के लिए बोर्ड कई विषयों की परीक्षा ग्रुप वाइज लेगा. सिर्फ प्रमुख विषयों की परीक्षा नियमित रूप से ली जाएगी. वे प्रमुख विषय हैं-

क्लास 10 के मुख्य विषय – हिन्दी कोर्स ए, मैथ्स स्टैंडर्ड, होम साइंस, हिन्दी कोर्स बी, साइंस, सोशल साइंस, कंप्यूटर एप्लीकेशन्स, इंग्लिश लैंग्वेज एंड लिटरेचर, मैथ्स बेसिक

क्लास 12 के मुख्य विषय – हिन्दी इलेक्टिव, हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, ज्योग्रफी, इकोनॉमिक्स, साइकोलॉजी, सोशियोलॉजी, मैथ्स, फीजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, फिजिकल एजुकेशन, बिजनेस स्टडीज, अकाउंटेंसी, होम साइंस, इनफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिस (न्यू), कंप्यूटर साइंस (न्यू), इंग्लिश कोर, हिन्दी कोर.

ये भी पढ़ें-

AIIMS Patna Recruitment 2021: एम्स में नॉन मेडिकल पदों पर निकली वैकेंसी, 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

  • Tags
  • 10th admit card
  • CBSE
  • cbse 12th admit card
  • cbse 2022
  • CBSE 2022 Exam Datesheet
  • CBSE 2022 Exam Pattern
  • CBSE Admit Card
  • CBSE board exam
  • CBSE Board Exams 2021-22
  • Cbse Class 10 Exam
  • CBSE Class 10 Exam Subjects
  • CBSE class 10 Term 1 exams
  • CBSE Class 12 Exam
  • CBSE Class 12 Exam Subjects
  • CBSE Class 12 Term 1 exams
  • CBSE exam
  • cbse exam news
  • cbse omr sheet
  • CBSE Practical exam
  • CBSE Term 1 Board Exams
  • CBSE Term 1 Board Exams 2022
  • the students this time will appear for the term 1 exams in OMR
  • दसवीं परीक्षा
  • परीक्षा ओएमआर शीट टर्म 1
  • परीक्षा की तैयारी कैसे करें
  • परीक्षा टर्म1
  • बारहवीं परीक्षा
  • बोर्ड परीक्षा
  • सीबीएसई
  • सीबीएसई टर्म 1
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular