Sunday, March 13, 2022
HomeगैजेटCBDC का इस्तेमाल बढ़ाने के लिए एक लाख यूजर्स को इंसेंटिव देगा...

CBDC का इस्तेमाल बढ़ाने के लिए एक लाख यूजर्स को इंसेंटिव देगा Jamaica 


कैरिबियाई देश Jamaica की डिजिटल करंसी Jam-Dex जल्द लॉन्च हो रही है और इसके शुरुआती एक लाख यूजर्स को अतिरिक्त 16 डॉलर (लगभग 1,200 रुपये) का फायदा मिलेगा। जमैका की सरकार ने इस डिजिटल करंसी की लोगों के बीच लोकप्रियता बढ़ाने के लिए इंसेंटिव देने की स्ट्रैटेजी बनाई है। जमैका के प्रधानमंत्री Andrew Holness ने फेसबुक पर इसकी जानकारी दी है। इसके बाद से कुछ लोगों ने डिजिटल के प्रति उनके रवैये की प्रशंसा की है जबकि कुछ अन्य ने उन पर सेंट्रल बैंक डिजिटल करंसी (CBDC) का इस्तेमाल करने के लिए लोगों को रिश्वत देने का आरोप लगाया है। 

CBDC को ब्लॉकचेन नेटवर्क पर बनाया जाता है और यह क्रिप्टोकरंसी की तरह होती है। हालांकि, CBDC को सेंट्रल बैंक रेगुलेट करते हैं और इससे इनसे जुड़ी ट्रांजैक्शंस सेंट्रलाइज्ड होती हैं और इनका पता लगाया जा सकता है। क्रिप्टोकरंसीज की ट्रांजैक्शंस डीसेंट्रलाइज्ड होती हैं। जमैका पिछले कई महीनों से अपनी CBDC पर काम कर रहा है और Jam-Dex को जल्द ही लॉन्च किया जाना है। इसकी टेस्टिंग पिछले वर्ष पूरी की गई थी। जमैका के फाइनेंस मिनिस्टर Nigel Clarke ने बताया कि जमैका के सभी लोगों के पास एक वॉलेट प्रोवाइडर या बैंक के जरिए Jam-Dex तक पहुंच होगी। 

Jamaica Observer की हाल की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि जमैका की लगभग 17 प्रतिशत जनसंख्या के पास बैंकिंग सिस्टम तक पहुंच नहीं है। बैंक एकाउंट रखने वाले जमैका के सभी लोग ऑटोमैटिक तरीके से Jam-Dex डिजिटल वॉलेट प्राप्त कर सकेंगे। भारत, अमेरिका और रूस जैसे कुछ अन्य देश भी अपनी CBDC डिवेलप कर रहे हैं। रूस ने पहले ही डिजिटल रूबल कही जाने वाली अपनी CBDC की टेस्टिंग शुरू कर दी है। अटलांटिक काउंसिल के CBDC ट्रैकर से पता चलता है कि 86 देश अपनी डिजिटल करंसी डिवेलप कर रहे हैं। इन देशों की संख्या पिछले दो वर्षों में लगभग दोगुनी हुई है। इन देशों में से नौ ने पहले ही अपनी CBDC लॉन्च कर दी है और 15 देश इसका परीक्षण कर रहे हैं।

फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने हाल ही में कहा था कि उन्हें इस वर्ष रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से CBDC लॉन्च करने की उम्मीद है। अमेरिका ने भी क्रिप्टो पर जारी एग्जिक्यूटिव ऑर्डर में फेडरल रिजर्व से CBDC डिवेलप करने की संभावना पर विचार करने के लिए कहा है। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

VIDEO: पार्टी करते-करते दोस्त की गोद में चढ़ी एक्ट्रेस, और फिर जो हुआ खुद ही देखें वीडियो

राम नाम कलि अभिमत दाता.. कलियुग में यह राम नाम मनचाहा फल देने वाला है