Jobs
oi-Sagar Bhardwaj
नई दिल्ली, 3 जनवरी। सामान्य प्रवेश परीक्षा (CAT) का परिणाम कल जारी हो सकता है। परीक्षा का परिणाम कैट की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in. पर जारी किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी वह, इस वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
बता दें कि CAT 2021 की परीक्षा देशभर के 156 शहरों के 438 परीक्षा केंद्रों पर 28 नवंबर 2021 को आयोजित की गई थी। परीक्षा के लिए 2.30 लाख अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें से 1.92 छात्रों ने ही परीक्षा दी थी। कुल मिलाकर परीक्षार्थियों की उपस्थिति 83 प्रतिशत रही।
ऐसे डाउनलोड करें IIM CAT 2021 परीक्षा का परिणाम
. कैट की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं।
. इसके बाद होम पेज पर दिखाई दे रहे CAT 2021 results notification page पर क्लिक करें।
. इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
. यहां आपको अपनी मांगी गई जरूरी जानकारियां भरनी होंगी।
. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा।
यह भी पढ़ें: जैन परिवार के इकलौते बेटे Jainam Jain ने अमेरिका में नौकरी छोड़कर चुना संयम पथ, बहन US आर्मी में कैप्टन
उम्मीदवार भविष्य की जरूरत के लिए अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सुरक्षित रख लें। कैट 2021 की परीक्षा देने वाले छात्रों को बता दें कि केंद्र सरकार के निर्देशों के अनुसार आईआईएम की 15 प्रतिशत सीटों को एससी उम्मीदवारों के लिए, 75 प्रतिशत सीटें एसटी उम्मीदवारों के लिए और 27 प्रतिशत सीटें एनसी-ओबीसी उम्मीदवारों के लिए, 10 प्रतिशत सीटें ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए और 5 प्रतिशत सीटें दिव्यांगजनों के लिए आरक्षित रखी गई हैं। आईआईएम ऐसे योग्य उम्मीदवारों को आर्थिक सहायता भी प्रदान करता है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं। ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in. पर जाएं।
English summary
CAT Exam 2021 Result may be released tomorrow, Download like this
Story first published: Monday, January 3, 2022, 14:54 [IST]