नई दिल्ली. भारत में बने वाहनों की विदेश में मांग लगातार बढ़ रही है. मारुति सुजुकी इंडिया और ह्यूंडई के बाद अब किआ इंडिया एवं महिंद्रा ने कारों के निर्यात के मोर्चे पर परचम लहराया है. किआ इंडिया ने निर्यात शुरू करने के बाद से जनवरी 2022 तक कुल 101734 कारों का निर्यात किया है.
किआ इंडिया ने बताया कि उसने पश्चिमी एशिया, अफ्रीका, मध्य-दक्षिण एशिया अमेरिका, मैक्सिको और एशिया प्रशांत के 91 देशों में अपनी कार सेल्टोस एवं सॉनेट का निर्यात किया है. कुल निर्यात में सोनेट की हिस्सेदारी 77 फीसदी और सॉनेट की हिस्सेदारी 23 फीसदी है.
महिंद्रा ने दक्षिण अफ्रीका में रिकॉर्ड वाहन बेचे
महिंद्रा की दक्षिण अफ्रीका स्थित इकाई ने मासिक बिक्री का नया रिकॉर्ड बनाया है. कंपनी ने वहां अपने वाहनों की बिक्री 18 साल पहले शुरू की थी. नेशनल एसोसिएशन ऑफ ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स ऑफ साउथ अफ्रीका (एनएएएमएसए) के मुताबिक, महिंद्रा ने जनवरी 2022 में 1,010 वाहन बेचे, जो बिक्री का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. 2021 में समान महीने के मुकाबले यह 77 फीसदी अधिक है. इन वाहनों में महिंद्रा पिक अप कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला वाहन बना हुआ है.
ये भी पढ़ें- एक और बैंक डूबा, RBI ने रद्द किया लाइसेंस, जानिए ग्राहकों को कितना पैसा मिलेगा वापस?
कैरेंस लॉन्च करने की तैयारी में किआ
किआ इंडिया का कहना है कि पिछले साल के मुकाबले जनवरी 2022 में उसकी कुल बिक्री 1.4 फीसदी ज्यादा रही. कंपनी ने जनवरी में 19,319 यूनिट बेचीं. सेल्टोस ने 11483 यूनिट के साथ बिक्री में सबसे ज्यादा योगदान दिया. किआ अब सेल्टोस, सॉनेट और कार्निवल के बाद अपना चौथा उत्पाद कैरेंस लॉन्च करने की तैयारी में है. कोरियन कार मैन्युफैक्चरर ने हाल ही में आंध्र प्रदेश में अपनी अनंतपुर फैक्टरी से कैरेंस की पहली यूनिट को बनाकर बाहर निकाल दिया है. बुकिंग शुरू होने के 24 घंटों में कैरेंस की 8000 बुकिंग हो चुकी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Car Bike News, Kia motors, Kia Sonet