नई दिल्ली. भारत में बने कारों की मांग विदेश में भी बढ़ रही है. यही वजह है कि 2021-22 के शुरुआती नौ महीने यानी अप्रैल-दिसंबर में भारत के यात्री वाहनों का निर्यात 46 फीसदी बढ़ गया. 1.68 लाख कारों के निर्यात के साथ मारुति सुजुकी इंडिया सबसे आगे रही.
सोसायटी ऑफ ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के आंकड़ों के अनुसार, चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-दिसंबर अवधि में भारत ने कुल 4,24,037 यात्री वाहन निर्यात किए. यह आंकड़ा 2020-21 की समान अविध में निर्यात किए गए 2,91,170 वाहनों से ज्यादा है. आलोच्य अवधि में यात्री कारों का निर्यात 45 फीसदी बढ़कर 2,75,728 इकाई पर पहुंच गया. यूटिलिटी वाहनों का निर्यात 47 फीसदी बढ़कर 1,46,688 पहुंच गया. वैन निर्यात लगभग दोगुना होकर 1,621 इकाई रहा. 2020-21 की समान अविध में यह आंकड़ा 877 इकाई रहा था.
मारुति ने मारी बाजी, इन देशों में निर्यात
आलोच्य अवधि में मारुति ने 1,67,964 यात्री वाहन निर्यात किए. यह 2020-21 की समान अवधि के 59,821 इकाइयों से करीब 3 गुना ज्यादा है. कंपनी ने चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीने सुपर कैरी (एलसीवी) की 1,958 इकाइयों का निर्यात किया. मारुति ने प्रमुख रूप से लैटिन अमेरिका, आसियान, अफ्रीका, पश्चिम एशिया और पड़ोसी देशों में निर्यात किया है. इसके शीर्ष पांच निर्यात मॉडल में बलेनो, डिजायर, स्विफ्ट, एस-प्रेसो और ब्रेजा शामिल हैं.
ह्यूंडई दूसरे नंबर पर
मारुति के बाद निर्यात के मामले में ह्यूंडई मोटर इंडिया और किआ इंडिया का स्थान है. चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीने में ह्यूंडई मोटर इंडिया का निर्यात 1,00,059 इकाई रहा. यह इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि से 35 फीसदी अधिक है. इसी तरह, किआ इंडिया ने आलोच्य अविध में वैश्विक बाजारों में 34,341 कारों का निर्यात किया. 2020-21 की समान अविध में यह आंकड़ा 28,538 इकाई रहा था. इस दौरान फॉक्सवैगन का निर्यात 29,796 इकाई रहा.
मेक इन इंडिया से निर्यात बढ़ाने में मिली मदद
मारुति सुजुकी के कार्यकारी निदेशक (कॉरपोरेट मामले) राहुल भारती ने का कहना है कि दो साल पहले कंपनी ने निर्यात में भारी वृद्धि की दिशा में एक मजबूत प्रयास करने का फैसला किया था. हमारी इस महत्वाकांक्षा के पीछे वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की स्थानीयकरण को बढ़ाने एवं मेक इन इंडिया के तहत निर्यात में वृद्धि की रणनीति भी है. उन्होंने कहा कि इसके चलते हम अप्रैल-दिसंबर 2021-22 में 1,69,922 वाहनों (पीवी और एलसीवी) का निर्यात करने में सफल रहे. यह नौ महीने की अवधि में सबसे ऊंचा आंकड़ा है.
तीसरी तिमाही में भी बढ़ा निर्यात
चालू वित्त वर्ष की तीसरी यानी अक्टूबर-दिसंबर की तिमाही में यात्री वाहनों का कुल निर्यात बढ़कर 1,39,363 इकाई पर पहुंच गया. यह इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 1,36,016 इकाई रहा था. हालांकि, दिसंबर, 2021 में यात्री वाहनों का निर्यात घटकर 54,846 इकाई रह गया. दिसंबर, 2020 में यह आंकड़ा 57,050 इकाई का रहा था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Auto News, Auto sales, Car, Four Wheeler Auto