Yono SBI Offers: आप नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं और फेस्टिव सीजन में मिलने वाले ऑफर्स का मौका आपके हाथ से निकल चुका है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. फेस्टिव सीजन सेल के बाद भी आप नई कार की खरीद पर अच्छा डिस्काउंट ले सकते हैं.
भारतीय स्टेट बैंक का योनो (YONO SBI) नई कार खरीद पर अच्छे ऑफर दे रहा है. इन ऑफर्स के माध्यम से आप 50 हजार रुपये तक का फायदा उठा सकते हैं. यह फायदा केवल कार नहीं बल्कि बाइक की खरीद पर भी उठा सकते हैं.
योनो एसबीआई (SBI) के माध्यम से कार खरीदने पर आपको ना केवल पैसों में फायदा होगा बल्कि कंपनियों द्वारा दिए जाने वाले फायदे भी मिलेंगे.
कुछ ऑटो कंपनियां कार डिलीवरी में योनो एसबीआई ग्राहकों को प्राथमिकता दे रही हैं. इसका मतलब यह हुआ कि अगर आप योनो एसबीआई के माध्यम से कार खरीदते हैं तो आपको कार की डिलीवरी के लिए लंबा इंतजार नहीं करना होगा. आपको तुरंत कार की डिलीवरी मिल जाएगी.
जानें क्या है ऑफर (SBI Yono Offers)
अगर आप एसबीआई योनो एप से महिंद्रा की एक्सयूवी या रेनॉ की कार खरीदते हैं तो आपको कार के साथ मिलने वाली एक्सेसरीज बिल्कुल मुफ्त मिलेगी. रेनॉ कार खरीदने पर आपको 5,000 रुपये मूल्य तक की एक्सेसरीज मिलेगी. महिंद्रा एक्सयूवी (Mahindra XUV) की खरीदारी पर 3,000 रुपये तक की एक्सेसरीज मिलेगी. टोयोटा भी नई कार खरीदने पर 5,000 रुपये तक की एक्सेसरीज ऑफर कर रही है.
Yezdi Bike की जल्द होगी घर वापसी, Jawa motorcycle ने तोड़ा नाता
एक्सेसरीज के अलावा कुछ कंपनियां कैश डिस्काउंट भी दे रही हैं. अगर आप डटसन गो कार खरीदते हैं तो आपको 4,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट मिल सकता है. टाटा मोटर्स की कार 5,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है.
टू-व्हीलर पर भी पाएं शानदार छूट (Discount Offers on Two Wheelers)
कार के अलावा अगर आप योनो एप से कोई टू-व्हीलर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो कुछ कंपनियां यहां बाइक और स्कूटर पर छूट दे रही हैं. हीरो स्कूटर पर 1500 रुपये का डिस्काउंट ले सकते हैं. अगर आप हीरो इलेक्ट्रिक की ई-बाइक खरीदते हैं तो आपको 2000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.