नई दिल्ली. क्या आप भी अपनी पहली कार खरीदने का सोच रहे हैं और आपके पास ज्यादा बजट नहीं है तो चिंता मत करिए. आप कम पैसे खर्च करके भी बेहतरीन कार अपने घर ला सकते हैं. अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि ये कैसे हो सकता है, लेकिन हम आपको बता दें ये बात बिल्कुल सही है.
आपके पास सेकंड हैंड कार खरीदने का ऑप्शन भी है. अब दूसरा सवाल उठता है कि क्या सेकेंड हैंड कार लेना एक सही चुनाव है. तो हम बता दें यह आज के समय में बिल्कुल सही डिसीजन हो सकता है, लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आप सही जगह और सावधानियां रखकर खरीदें. दिल्ली में कई ऐसे कार मार्केट हैं, जहां आपको अच्छी कंडीशन और उचित कीमत (Fair price) पर सेकंड हैंड कार मिल सकती हैं. आइए इन मार्केट के बारे में जानते हैं.
करोल बाग में है सेकंड हैंड कार का सबसे बड़ा मार्केट
दिल्ली के करोल बाग मार्केट में सेकंड हैंड मारुति वैगनआर को सिर्फ 50 से 60 हजार रुपए में खरीद सकते हैं. हालांकि, ये मॉडल 10 साल तक पुराने हो सकते हैं. बता दें कि नई वैगनआर की एक्स-शोरूम कीमत 4.45 लाख रुपए से शुरू है. वहीं, ऑन रोड इसकी कीमत करीब 5.50 लाख रुपए तक हो जाती है. ऐसे में कम कीमत पर आप सेकंड हैंड कार आसानी से खरीद सकते हैं. इसके अलावा आपको इस मार्केट में और भी बेहतरीन ऑप्शन मिल सकते हैं.
सेकंड हैंड कार को करा सकते है फाइनेंस
दिल्ली में यदि आप सेकंड हैंड खरीदने की सोच रहे हैं. तो आपको यहां कार फाइनेंस कराने की सुविधा भी मिल जाएगी. इसके लिए आपको सेकंड हैंड कार मार्केट में डीलरों से संपर्क करना होगा और कुछ जरूरी दस्तावेज मुहैया कराने होंगे. इसके बाद कार डीलर आपको सेकंड हैंड कार को पूरा फाइनेंस करा सकते हैं.
कार लेते वक्त ये सावधानियां जरूरी
सेकेंड हैंड कार खरीदते समय यह ध्यान में जरूर रखना चाहिए कि आपको कम से कम 30 किलोमीटर की टेस्ट ड्राइव लेना चाहिए. टेस्ट ड्राइव लेने से पहले कार का टेंपरेचर चेक करना बहुत जरूरी है. टेंपरेचर चेक करने के लिए कार के बोनट पर हाथ रखें, इससे पता चल जाएगा कि आपसे पहले कार को किसी ने चलाया है या नहीं. कार से आने वाली आवाजें परख कर आप कार कमी के बारे में आसानी से जान सकते हैं. इसके लिए कार को स्टार्ट कर न्यूट्रल कर दें. इसके बाद कार के अंदर बैठ कर आवाज और वाइब्रेशन पर ध्यान दें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Auto News, Autofocus, Car Bike News