Car Laon Update News: टू-व्हीलर की सवारी करते-करते बोर हो चुके हैं, अब आप कार खरीदने का मन बना रहे हैं. सच में कार खरीदने में कितना उत्साह होता है, कितनी खुशी होती. आप चाहे नई कार खरीद रहे हैं यो कोई सैकेंड हैंड, या फिर आप अपनी पुरानी कार से अपग्रेड होकर कोई एडवांस मॉडल खरीद रहे हैं, कारण कुछ भी घर में कार खुशी की सौगात लेकर आती है.
अब लोन की सुविधा के चलते कार खरीदना बहुत आसान हो गया है. बस आप कार खरीदने का मन बनाएं, लोन देने के लिए बैंक और फाइनेंस कंपनियां तैयार बैठी हैं.
कार लोन आमतौर पर तीन से पांच साल के होते हैं लेकिन कुछ बैंक या फाइनेंस कंपनियां सात साल तक के लिए भी लोन दे सकती हैं.
यह भी पढ़ें- EV Scooter Fire: इस कंपनी ने ग्राहकों से वापस मंगाईं हजारों गाड़ियां, आपके पास तो नहीं ये स्कूटर?
शॉर्ट टर्म लोन ही चुनें
लॉन्ग टर्म के लिए कार लोन का मतलब है छोटी मासिक किस्त हो सकता है, जिससे कार अधिक किफायती लगती है. लेकिन लॉन्ग टर्म के लोन में आप ब्याज के रूप में अधिक भुगतान करते हैं. हमें यह ध्यान रखना चाहिए कि कार एक मूल्यह्रास संपत्ति (depreciating asset) है. समय के साथ इसकी कीमत कम होती रहती है. इसलिए एक बड़ा ऋण लेना कोई अच्छी बात नहीं हो सकती है. लेकिन अगर आप छोटी अवधि के लिए कार लोन लेते हैं, तो ईएमआई भारी होगी और भुगतान न करने का मतलब आपकी क्रेडिट रिपोर्ट (credit report) खराब होगी.
कार लोन की ये दरें Bnakbazar.com के मुताबिक हैं.
कार लोन लेते समय लोन पर *शर्तें लागू के कॉलम पर नजर जरूर डाल लेनी चाहिए. क्योंकि कुछ बैंक या कंपनियां कार की पूरी एक्स-शोरूम कीमत के लिए लोन देते हैं. जबकि, कई 80 फीसदी तक का लोन देते हैं. कार लोन पर ब्याज की दरों के अलावा प्रोसेसिंग फीस तथा अन्य शुल्कों पर भी नजर डाल लेनी चाहिए. वर्तमान में कार लोन की दरें 7 परसेंट से शुरू हो रही हैं.
कार लोन लेते समय इन बातों का रखें ध्यान
– लोन लेते समय कई बैंक या फाइनेंस कंपनियों से बातचीत करें. जहां से आपको सबसे सस्ता लोन मिल रहा है वहां से लें.
– कार लोन ऑटोमोबाइल कंपनियों की फाइनेंसिंग इकाई से लिया जा रहा है तो, नियम एवं शर्तों पर गौर करना जरूरी होता है.
– ऑटो लोन में भी फिक्स्ड और फ्लोटिंग ब्याज दरें होती हैं. अपनी सुविधा के अनुसार लोन चुनें.
– फिक्स लोन में ब्याज की दर तय होती है और पूरे समय तक वही ब्याज दर रहती है.
– फ्लोटिंग ब्याज दर में रिजर्व बैंक की पॉलिसी के अनुसार ब्याज दरों में बदलाव होता रहता है.
– कार लोन की अवधि जितनी कम होगी आपको लोन पर मूलधन और ब्याज, दोनों कम देना होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Auto News, Bank Loan, Car loan, Loan offers