Monday, November 1, 2021
Homeटेक्नोलॉजीCar Loan: त्योहारी सीजन में आप भी ऑटो लोन लेने जा रहे...

Car Loan: त्योहारी सीजन में आप भी ऑटो लोन लेने जा रहे तो 5 बातों का रखें ध्यान, नहीं तो हो सकता है नुकसान


Car Loan: लॉकडाउन हटने के साथ ही कार मार्केट अब तेजी पकड़ने लगा है. लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट से सफर करने से बच रहे हैं. लिहाजा महामारी के बाद कार बिक्री बढ़ने लगी है. बैंकों के भी कार लोन पोर्टफोलियो सुधरने लगे हैं.

अगर आप भी कार खरीदेन के लिए लोन लेने का मन बना रहे हैं तो आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए. अगर आप आसानी से लोन लेना चाहते या नुकसान से बचना चाहते हैं तो कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखें. आइए विस्तार से बताते हैं कि कैसे आसान और सस्ता कार लोन पाएं.

1. लोन लेने से पहले बजट बना लें
कार खरीदने से पहले इसका बजट तय कर लें. तय करें कि आप कौन सी कार लेने जा रहे हैं. इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का कहना है कि कार खरीदने से पहले लोग सेकेंडरी खर्चों का हिसाब नहीं लगाते, जैसे- कार इंश्योरेंस, पेट्रोल-डीजल का खर्च, रिपेयर खर्च, डेप्रिसिएशन वगैरह. इस वजह से उनका खर्च बढ़ जाता है. इस खर्च को जरूर ध्यान में रखें.

यह भी पढ़ें- पेट्रोल डीजल की रिकॉर्ड हाई कीमतों से सरकार को जबरदस्त फायदा, उत्पाद शुल्क से कमाई 33% बढ़ी

2. अच्छा क्रेडिट स्कोर मेंटेन करना जरूरी
कार लोन ही नहीं किसी भी तरह का लोन लेने के लिए अच्छे क्रेडिट स्कोर की जरूरत होती है. अच्छा क्रेडिट स्कोर आपको सस्ता और आसान लोन मुहैया करा सकता है. क्रेडिट कार्ड का बकाया और दूसरे अन्य लोन की समय पर अदायगी आपके क्रेडिट स्कोर में इजाफा करता है. इसलिए मजबूत क्रेडिट स्कोर बरकरार रखना जरूरी है.

3. कौन सी कार खरीदेंगे, पहले तय करें
कार बहुत जल्दी-जल्दी नहीं खरीदी जातीं. इसलिए खरीदने से पहले यह तय कर लें कि आपके लिए सबसे अच्छी डील कहां उपलब्ध है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि ग्राहक को अपनी जरूरत के हिसाब से कार का चुनाव करना चाहिए. न कि बहुत ज्यादा महंगा और मोस्ट पॉपुलर कार को ध्यान में रख कर अपना विकल्प चुनना चाहिए. अगर किसी को एक ही फीचर की गाड़ी किसी कंपनी के सस्ते ऑफर में मिल रही है तो उसका चुनाव करना चाहिए. इससे आप कम लोन में भी गाड़ी खरीद सकेंगे. इससे आपका ईएमआई बोझ निश्चित तौर पर कम होगा.

यह भी पढ़ें- Nykaa सहित 6 कंपनियों के आईपीओ का क्या चल रहा ग्रे मार्केट भाव, जानें निवेश रणनीति

4. डाउनपेमेंट जितना बड़ा उतना अच्छा
कार खरीदते समय डाउनपेमेंट जितना ज्यादा करेंगे आपकी ईएमआई की बोझ उतना ही कम होगा. बड़े डाउनपेमेंट से लोन के प्रिंसिपल और इंटरेस्ट कंपोनेंट दोनों कम हो जाएगा. प्रिंसिपल अमाउंट जितना कम होगा आपको कार लोन पर मासिक किस्त उतनी ही कम देनी होगी.

5. लोन की अवधि छोटी रखें
अमूमन बैंक कार लोन देते समय इसकी अवधि ज्यादा रखने की कोशिश करते हैं. बैंकों का तर्क होता है कि इससे आपकी ईएमआई कम रहेगी. लेकिन याद रखें कि भले ही ईएमआई कम हो लेकिन लंबी अवधि तक कार लोन चुकाते रहने की वजह से आप बैंक को ज्यादा पैसा देते हैं. लोन की अवधि जितनी कम होगी आपको लोन पर प्रिंसिपल और इंटरेस्ट कंपोनेंट दोनों कम देना होगा.

6. समय पर चुकाएं EMI
लोन लेने के बाद समय पर EMI का भुगतान आपकी जिम्मेदारी है. इससे न सिर्फ आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा रहेगा बल्कि बैंक से एक ग्राहक के तौर पर आपके रिश्ते भी अच्छे रहेंगे. एक्सपर्ट्स का मानना है कि कर्ज के मामले में ग्राहकों को अनुशासित रुख अपनाना चाहिए. कर्ज जितनी जल्दी खत्म हो जाए उतना अच्छा.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

Previous articleइस लड़की को देखकर Alia Bhatt भी रह जाएंगी हैरान, कहेंगी ये तो मेरी कार्बन कॉपी!
Next articleT20 World Cup 2021 Live Updates: ENG vs SL के बीच मुकाबला, यहां देखें टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 के अपडेट्स
RELATED ARTICLES

इस दिवाली अपने सेहत का रखने के लिये 10 हजार से कम में खरीदें एयर प्यूरिफायर

500 रुपये से कम के रिचार्ज प्लान, जानें एयरटेल, वीआई, जियो में से किसका प्लान है बेस्ट

आईफोन की सेल में खत्म होने में बस दो दिन बाकी, Iphone XR पर मिल रही है 30 हजार तक की छूट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular