मकर-ज़मीन जायदाद से जुड़े कार्य आसानी से पूरे होंगे. उसके लिए आप को समझदारी और सतर्क रहना होगा. अपने सामने हो रही ग़लतियों को नज़रअन्दाज़ न करें. कर्मचारियों से परेशान रहेंगे.
आज आपका आत्म बल बढ़ेगा। कोई महत्वपूर्ण उपलब्धि मिलने के योग बन रहे हैं। किसी प्रकार का झगड़ा या कहासुनी होने की स्थिति भी बन रही है। संतान से संबंधित किसी समस्या का समाधान होने के योग बन रहे हैं.
वित्त— इस बात का भी ध्यान रखें कि पैसों को लेकर किसी से संबंध खराब न हों।
करियर- बिजनेस में सफलता मिलेगी। किसी कंपनी का बडा ऑर्डर मिल सकता हैं। नौकरी में किसी वजह से प्रमोशन रूकने जैसी स्थितियां बन सकती है।
दांपत्य व प्रेम- लव पार्टनर से उत्तम संबंध बने रहेंगे। लाइफ पार्टनर के साथ किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा।
स्वास्थ्य- आज सिर दर्द बना रहेगा।
आज का भाग्यांक 5
आज का शुभ रंग सुनहरा
अनुकूल सलाह— दुर्गाजी की पूजा करें