न्यूज़ एजेंसी Reuters ने मामले की जानकारी रखने वाले एक व्यक्ति का हवाला देते हुए जानकारी दी है कि चीन की लोकप्रिय और प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी BYD ने ऑटोनोमस ड्राइविंग टेक्नोलॉजी को विकसित करने के लिए Momenta के साथ हाथ मिलाया है। इस जॉइंट वेंचर को DiPi Intelligent Mobility (डीआईपीआई इंटेलिजेंट मोबिलिटी) कहा जाएगा और यह शेन्ज़ेन में स्थित है।
एजेंसी को मामले से जुड़े व्यक्ति ने जानकारी दी है कि BYD ने इस जॉइंट वेंचर में CNY 60 मिलियन (लगभग 70 करोड़ रुपये) का निवेश किया है, जबकि बीजिंग स्थित Momenta ने इसमें CNY 40 मिलियन (लगभग 50 करोड़ रुपये) की पूंजी लगाई है।
व्यक्ति ने कहा है कि काम के शुरुआती दायरे में कुछ मॉडल्स में “लेवल 2 प्लस” ऑटोनोमस ड्राइविंग क्षमताओं को शामिल किया जाएगा। लेवल 2 सेमी-ऑटोनॉमस कारों में ऐसी तकनीक होती है, जो स्टीयरिंग से लेकर एक्सीलरेशन और ब्रेकिंग तक ड्राइविंग के लगभग सभी पहलुओं का ध्यान रख सकती है, लेकिन फिर भी जरूरत पड़ने पर ड्राइवर को कंट्रोल लेने का ध्यान रखना पड़ता है।
चीन में कई कंपनियां अब तेज़ी से ऑटोनोमस ड्राइविंग टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है। इस महीने की शुरुआत में SAIC Mobility ने Momenta के साथ साझेदारी के तहत ट्रायल के तौर पर शंघाई में ऑटोनोमस रोबोटैक्सी टेस्ट राइड शुरू की थी।
इतना ही नहीं, पिछले महीने चीनी सर्च इंजन दिग्गज Baidu और सेल्फ-ड्राइविंग स्टार्टअप Pony.ai ने चीनी राजधानी बीजिंग में पेड ड्राइवरलेस रोबोटैक्सी सर्विस शुरू करने का अप्रूवल हासिल कर लिया था।