Kidambi Srikanth vs Loh Kean Yew BWF World Championships 2021 Final Highlights Kidambi Srikanth silver medal
किदांबी श्रीकांत का बीडब्ल्यूएफ विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में शानदार सफर रविवार को यहां सिंगापुर के लोह कीन यू से पुरुष एकल के फाइनल में सीधे गेम में हारने के बाद रजत पदक के साथ समाप्त हुआ। श्रीकांत 43 मिनट तक मुकाबले को 15-21, 20-22 से हार गए। विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी श्रीकांत पहले गेम में 9-3 से आगे थे लेकिन सिंगापुर के उनके प्रतिद्वंद्वी ने अच्छी वापसी की। श्रीकांत ने पहला गेम सिर्फ 16 मिनट में गंवा दिया। श्रीकांत ने दूसरे गेम में बेहतर संघर्ष किया लेकिन लोह कीन यू ने दमदार प्रदर्शन किया और विजेता बनकर उभरे। सिंगापुर के इस 24 साल के खिलाड़ी ने पुरुष एकल स्पर्धा में इससे पहले दुनिया के नंबर एक और मौजूदा ओलंपिक चैंपियन विक्टर एक्सेलसन को हराकर चौंका दिया था। श्रीकांत ने शनिवार को हमवतन लक्ष्य सेन पर जीत के बाद चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बनकर इतिहास रचा था।
वहीं दूसरी वरीय अकाने यामागुची ने बीडब्ल्यूएफ विश्व चैम्पियनशिप में महिला एकल खिताब अपने नाम किया। जापान की 24 साल की खिलाड़ी ने दुनिया की नंबर एक और शीर्ष वरीय ताइ जु यिंग पर 39 मिनट में 21-14 21-11 से शानदार जीत दर्ज की। दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी यामागुची इस तरह इतिहास में बीडब्ल्यूएफ विश्व चैम्पियनशिप खिताब जीतने वाली जापान की दूसरी महिला खिलाड़ी बन गयीं।
थाईलैंड की देचापोल पुवारानुक्रो और सपसिरी ताएराटानाचाई की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने महिला युगल के फाइनल में जापान की तीसरी वरीय युटा वाटानबे और अरिसा हिगाशिनो की जोड़ी को 21-13 21-14 से सीधे गेम में शिकस्त दी। थाईलैंड के खिलाड़ियों का इतिहास में यह दूसरा खिताब है। पहला खिताब महिला एकल खिलाड़ी रतचानोक इंतानोन ने 2013 ग्ंवाग्झू चरण में जीता था।
More To Follow……