Friday, March 11, 2022
Homeटेक्नोलॉजीBSNL Offer का आखिरी दिन, मुफ्त मिल रही 90 दिन की वैलिडिटी,...

BSNL Offer का आखिरी दिन, मुफ्त मिल रही 90 दिन की वैलिडिटी, बस कराएं ये रिचार्ज


BSNL Validity Offer: सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) अपने ग्राहकों को मुफ्त में 90 दिन की वैलिडिटी दे रही है. हालांकि इस ऑफर का आज आखिरी दिन है. ऑफर के तहत अगर यूजर्स कंपनी का एक 365 दिन वाला रिचार्ज करा लेते हैं, तो इसमें 3 महीने की अतिरिक्त वैधता मिलेगी. लेकिन ऑफर 15 जनवरी तक ही चलेगा, यानी ग्राहकों के पास सिर्फ आज का दिन बचा है.

BSNL के इस प्लान में है 90 दिन की फ्री वैलिडिटी
बीएसएनल यह ऑफर ऐसे ग्राहकों के लिए लेकर आई है जो लंबी वैलिडिटी वाला प्रीपेड प्लान ढूंढ रहे हैं. जिस प्लान के साथ फ्री वैलिडिटी दी जा रही है. इस प्लना की कीमत 2,399 रुपये है. यह प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है, लेकिन अगर आप इसे 15 जनवरी, 2022 तक रिचार्ज कराते हैं तो आपको 90 दिन की अतिरिक्त वैलिडिटी दी जाएगी. इस तरह आपको कुल 455 दिन की वैलिडिटी मिल जाएगी. 

ये भी पढ़ें: 10 रुपये रोज के खर्च में मिलेगा 2GB डेटा! ये है 84 दिन चलने वाले Airtel और Vi रिचार्ज

रोज मिलेगा 3GB डेटा
प्लान में मिलने वाली सुविधाओं की बात करें तो इसमें आपको रोज 3GB इंटरनेट डेटा दिया जाएगा. 455 दिनों के लिए है यह डेटा कुल 1365GB बन जाता है. इतना ही नहीं आपको सभी नेटवर्क और अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS भी दिए जाएंगे. 

ये भी पढ़ें: Jio vs Airtel vs Vi: रोज 2.5GB डेटा और कॉलिंग, किस कंपनी के प्लान में है आपका फायदा?

बाकी कंपनियां क्या दे रहीं?
रिलायंस जियो (Reliance Jio) के पास 365 दिन की वैलिडिटी और रोज 3 जीबी डेटा के साथ 4199 रुपये का प्लान मौजूद है. इसमें फ्री कॉलिंग, रोज 100 SMS के साथ जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी है. वोडाफोन-आइडिया (Vi) के पास 2,899 रुपये का प्लान है, जो 365 दिनों के लिए सिर्फ 1.5 जीबी डेटा देता है. वहीं, एयरटेल (Airtel) 2999 रुपये में सालभर के लिए रोज 2 जीबी डेटा दे रही है. वीआई और एयरटेल प्लान में भी फ्री कॉलिंग, रोज 100 SMS के साथ कुछ अतिरिक्त बेनिफिट्स मिलते हैं.



Source link

  • Tags
  • Airtel
  • bsnl
  • bsnl 2399 plan details
  • bsnl 2399 plan details in hindi
  • bsnl 365 days prepaid plans
  • bsnl 365 days validity plan
  • bsnl free validity plan
  • BSNL Offer
  • BSNL Validity Offer
  • Free 90 Days Validity
  • recharge plan
  • reliance jio
  • vodafone idea
  • एयरटेल
  • फ्री 90 दिनों की वैलिडिटी
  • बीएसएनएल
  • बीएसएनएल 2399 प्लान डिटेल्स
  • बीएसएनएल 365 दिन वैलिडिटी प्लान
  • बीएसएनएल ऑफर
  • बीएसएनएल फ्री वैलिडिटी प्लान
  • बीएसएनएल वैलिडिटी ऑफर
  • रिचार्ज प्‍लान
  • रिलायंस जियो
  • वोडाफोन आइडिया
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular