Tuesday, January 4, 2022
HomeगैजेटBSNL के 2,399 रुपये के रीचार्ज में मिलेगी 90 दिन की Extra...

BSNL के 2,399 रुपये के रीचार्ज में मिलेगी 90 दिन की Extra वैलिडिटी, ऑफर केवल 15 जनवरी तक…


भारत संचार निगम लिमिटिड (BSNL) ने अपने 2,399 रुपये वाले प्रीपेड रीचार्ज प्लान के साथ 90 दिन की अतिरिक्त वैलिडिटी प्रदान करने का ऐलान किया है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि यह ऑफर कंपनी द्वारा हाल ही में पेश किए 60 दिन की अतिरिक्त वैलिडिटी से अलग है, जो कि केवल 31 दिसंबर तक की वैध था। इस प्लान के तहत ग्राहकों को अनलिमिटिड लोकल और एसटीडी वॉयस कॉलिंग और डेली 3 जीबी डाटा प्राप्त होता है।

BSNL ने मौजूदा रीचार्ज प्लान में पेश की गई एक्सट्रा वैलिडिटी ऑफर की जानकारी अपने आधिकारिक BSNL Haryana ट्विटर हैंडल के जरिए दी है। नए  ऑफर के बाद अब 2,399 रुपये का ये बीएसएनएल रीचार्ज प्लान पूरे 455 दिन की वैलिडिटी प्रदान करेगा। यूं तो यह प्लान 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इससे पहले यह प्लान 60 दिन की एक्सट्रा वैलिडिटी वाले ऑफर के साथ पेश किया गया था, जिसके बाद प्लान की वैलिडिटी 365 दिन से 425 दिन तक बढ़ गई थी। हालांकि, यह ऑफर केवल 31 दिसंबर तक लागू था। लेटेस्ट ऑफर 15 जनवरी तक लागू रहने वाला है। बीएसएनएल के 2,399 रुपये वाले रीचार्ज प्लान के बेनेफिट्स की बात करें, तो इसमें अनलिमिटिड लोकल और एसटीडी कॉलिंग और 3 जीबी हाई-स्पीड डाटा प्रतिदिन प्राप्त होता है।

इस प्लान के तहत BSNL Tunes और Eros Now का एक्सेस भी प्राप्त होता है, जिसमें 12,000 से ज्यादा फिल्में, प्रीमियम ऑरिज़न, म्यूज़िक और शॉर्ट-फॉर्म कॉन्टेंट शामिल है।

2,399 रुपये के प्रीपेड रीचार्ज प्लान के अलावा, बीएसएनएल कंपनी 1,999 रुपये का किफायती रीचार्ज प्लान लेकर आती है। इस प्लान में अनलिमिटिड वॉयस कॉलिंग, डेली 100 एसएमएस और 500 जीबी हाई-स्पीड डाटा 365 दिन की वैलिडिटी के साथ प्राप्त होता है। कंपनी का एक 1,498 रुपये का भी रीचार्ज प्लान है, जिसमें 365 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटिड वॉयस कॉल, डेली 100 एसएमएस और डेली 2 जीबी हाई-स्पीड डाटा प्राप्त होता है।

 





Source link

  • Tags
  • 399 रुपये का रीचार्ज प्लान
  • bharat sanchar nigam limited
  • bsnl
  • rs 2399 bsnl recharge plan
  • बीएसएनएल
  • बीएसएनएल 2
  • भारत संचार निगम लिमिटिड
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular