Saturday, October 30, 2021
HomeगैजेटBSNL के ज्यादा वैलिडिटी वाले प्लान, सीमित समय तक है ऑफर, अंतिम...

BSNL के ज्यादा वैलिडिटी वाले प्लान, सीमित समय तक है ऑफर, अंतिम तिथि नजदीक


नई दिल्ली. भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) में ऐसे प्लान लॉन्च किए हैं जो पहले से ज्यादा वैलिडिटी और डेटा ऑफर कर रहे हैं. ₹247 से शुरू होकर ₹1999 तक वाले सभी प्लांस पर यह ऑफर लागू है. ये ऑफर केवल 8 नवंबर तक चलने वाला है. यदि उससे पहले आप रिचार्ज करवाते हैं तो इन बीएसएनएल के एक्स्ट्रा वैलिडिटी वाले प्लान्स (BSNL extra validity plans) का फायदा उठा सकते हैं.

इस फेस्टिव सीजन के दौरान रिचार्ज करवाने वालों को अतिरिक्त वैलिडिटी दी जाएगी. ₹247, ₹358 और ₹499 वाले स्पेशल टैरिफ वाउचर पर 5 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी दी जा रही है. ₹247 वाले प्रीपेड प्लान में 50 जीबी हाई स्पीड डाटा दिया जा रहा है जो कि खत्म होने के बाद में 80 kbps रह जाएगा. यही नहीं इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल के साथ प्रतिदिन 100 मैसेज दिए जा रहे हैं. इसके अलावा बीएसएनल ट्यून और इरोस नाउ (Eros Now) के स्ट्रीमिंग बेनिफिट भी हैं. 6 नवंबर तक इस प्लान में 35 दिन की वैधता हासिल की जा सकती है.

398 वाले प्लान में ज्यादा ऑफर
₹398 वाले प्रीपेड प्लान में तो और भी ज्यादा सुविधाएं ऑफर की जा रही हैं. इस प्लान में बिना किसी स्पीड की बाधा के अनलिमिटेड डाटा का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके साथ ही फोन सर्कल और नेशनल रोमिंग में अनलिमिटेड वॉइस कॉल दी जा रही हैं. यह कॉल ना सिर्फ अपने सर्कल पर बल्कि एमटीएनएल के सर्कल पर भी की जा सकेंगी. 100 एसएमएस प्रतिदिन इसमें भी मिल रहे हैं. इसकी वैधता भी ज्यादा मिल रही है मतलब आप 35 दिन तक इस पैक को इंजॉय कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें – Xiaomi का सुपरफोन 11T Pro जल्द हो सकता है भारत में लॉन्च, खास हैं फीचर

1999 वाला सालाना प्लान तो कमाल
ऑफर पीरियड के दौरान यदि आप 1999 रुपए वाला रिचार्ज करवाते हैं तो आपको पूरे 30 दिन की एक्स्ट्रा वेरिनिटी दी जाएगी. बता दें कि यह एक एनुअल प्लान है जो कि 600 जीबी डाटा देता है वह भी हाई स्पीड. हाई स्पीड डाटा खत्म होने के बाद स्पीड लिमिट घटकर 80 केबीपीएस रह जाती है. इसी के साथ प्रतिदिन 100 एसएमएस के साथ-साथ फ्री पर्सनलाइज्ड रिंग बैक टोन (PRBT) सर्विस भी मिलेगी. फ्री पीआरवीटी सर्विस में आप को अनलिमिटेड गाने बदलने की छूट रहेगी. ₹1999 वाले इस प्लान में एक खासियत यह भी है कि आप को 60 दिनों के लिए लोकधुन कांटेक्ट का एक्सेस भी मिलेगा. इसके अलावा आप इरोस नाउ इंटरटेनमेंट सर्विस का 365 दिन तक उठा सकते हैं. इसमें 395 दिन की वैलिडिटी मिलेगी मतलब पूरे 30 दिन ज्यादा.

ये भी पढ़ें – पिछले स्मार्टफोन के मुकाबले Redmi Note 11 में क्या-क्या है स्पेशल? जानिए सबकुछ

एक्स्ट्रा डेटा भी चाहिए तो ये प्लान देखें
यह तो थी एक्स्ट्रा वैलिडिटी की बात. अब यह भी बता देते हैं कि यदि आप अतिरिक्त डेटा लेना चाहते हैं तो कौन से प्लान आपके काम के हैं. यदि आप ₹485 और ₹499 वाला प्लान लेते हैं तो आपको प्रतिदिन 0.5GB और 1GB डाटा एक्स्ट्रा मिलेगा. इस तरह यह प्लान आपको 1.5GB और 3GB डाटा प्रतिदिन देंगे. इस तरह आप ₹499 वाले प्लान में 3GB डाटा रोज पा सकते हैं और इसमें आपको 35 दिन की वैलिडिटी भी मिलेगी.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

  • Tags
  • bsnl
  • BSNL Prepaid Plans
  • BSNL validity plans
  • प्रीपेड प्लान
  • बीएसएनएल
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

छोटी का टेडी बेयर | CHOTI KA TEDDY BEAR | Khandesh Hindi Comedy | Chotu Comedy | Choti Comedy Video

Twilight Becomes An Alicorn (Magical Mystery Cure) | MLP: FiM [HD]