BSNL का 197 रुपये वाला प्रीपेड रिचार्ज प्लान सभी सर्किलों में प्लान एक्सटेंशन के तहत उपलब्ध है। इसे BSNL की वेबसाइट पर भी लिस्ट किया गया है। नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान की जानकारी सबसे पहले 91Mobiles ने दी थी।
दूसरे टेलिकॉम ऑपरेटर्स के रिचार्ज प्लान से तुलना की जाए, तो BSNL का 197 रुपये वाला रिचार्ज सबसे आकर्षक नजर आता है। खबर लिखे जाने तक इस दाम में कोई भी टेलिकॉम ऑपरेटर 150 दिनों की वैलिडिटी ऑफर नहीं कर रहा है।
घाटे से जूझ रही BSNL को केंद्र सरकार द्वारा भी वित्तीय मदद का ऐलान किया गया है। केंद्रीय बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की थी कि आने वाले वित्तीय वर्ष के दौरान BSNL में 44,720 करोड़ रुपये का पूंजी निवेश किया जाएगा। इसके अलावा भी BSNL को VRS स्कीम के लिए 7,443.57 करोड़ रुपये और GST के पेमेंट के लिए अनुदान सहायता के रूप में 3,550 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।
बात करें दूसरे प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स की, तो BSNL अपने यूजर्स को कई ऑफर पेश कर रही है। कंपनी के 247 रुपये के रीचार्ज प्लान में ग्राहकों को 30 दिन की वैलिडिटी के हिसाब से बेनेफिट्स ऑफर किए जाते हैं। इस प्लान में अनलिमिटिड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। साथ में 50GB हाई-स्पीड डेटा दिया जाता है। इस प्लान में कंपनी EROS now फ्री सब्सक्रिप्शन भी देती है। इसके अलावा BSNL के 249 रुपये के रिचार्ज प्लान में 54 दिन की वैलिडिटी मिलती है। प्लान में अनलिमिटिड वॉयस कॉलिंग, रोजाना 100 फ्री SMS और 1 जीबी हाई-स्पीड डेटा दिया जाता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।