BSNL कंपनी डेली 1 जीबी डाटा से लैस 28 दिन की वैलिडिटी प्लान ग्राहकों को 184 रुपये में मुहैया कराती है। वहीं, इस बेनेफिट्स से लैस io, Airtel और Vi (Vodafone Idea) कंपनियों के प्लान की कीमत काफी ज्यादा है।
BSNL Rs 184 prepaid recharge plan
BSNL कंपनी अपने 184 रुपये के रीचार्ज प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटिड लोकल, एसटीडी और रोमिंग वॉयस कॉल प्रदान करती है। इसके अलावा, इस प्लान में डेली 1 जीबी हाई-स्पीड डाटा और डेली 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है वो भी पूरे 28 दिन की वैलिडिटी के साथ। इस 185 रुपये के रीचार्ज प्लान पर Lystn podcast की सर्विस 28 दिन की वैलिडिटी के साथ प्राप्त होती है।
Airtel Rs 265 prepaid recharge plan
एयरटेल कंपनी इस तरह के बेनेफिट्स से लैस वाला प्लान 265 रुपये में लेकर आती है। इस प्लान में आपको पूरे 28 दिन की वैलिडिटी के हिसाब से डेली 1 जीबी डाटा, अनलिमिटिड वॉयस कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस की सुविधा प्रदान करती है। इसमें फ्री Wynk Music और Hellotunes की सर्विस भी शामिल है।
Jio Rs 209 prepaid recharge plan
जियों कंपनी के प्लान की कीमत 209 रुपये है। इस प्लान में यूज़र्स को डेली 1 जीबी डाटा 28 दिन तक की वैलिडिटी के साथ प्राप्त होता है। इसके अलावा, प्लान में डेली 100 फ्री एसएमएस की सुविधा भी शामिल है। इस प्लान में Jio Apps कॉम्प्लिमेंट्री मिलती है।
Vi Rs 269 prepaid recharge plan
इस श्रेणी में सबसे महंगा प्लान वीआई कंपनी का है, जिसकी कीमत 269 रुपये है। हालांकि, इस कीमत में मिलने वाले बेनेफिट्स बाकि कंपनियों के प्लान के समान ही हैं। अन्य बेनेफिट्स के रूप में वीआई के प्लान में Vi Movies & TV Basic का एक्सेस मिलता है।