Sunday, January 16, 2022
HomeकरियरBSEB 12th Admit Card 2022: जारी किया गया 12वीं बोर्ड का एडमिट...

BSEB 12th Admit Card 2022: जारी किया गया 12वीं बोर्ड का एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

पटना। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने 16 जनवरी यानी कि रविवार को 12वीं बोर्ड एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी कर दिये हैं। इन एडमिट कार्ड को स्कूल हेड डाउनलोड कर सकेंगे। छाज्ञ अपना एडमिट कार्ड अपने स्कूल हेड से प्राप्त कर सकते हैं। इसी वर्ष फरवरी माह में परीक्षा आयोजित होगी। आधिकारिक नोटिस में लिखा है कि सैद्धांतिक परीक्षा 1 फरवरी 2022 से 14 फरवरी 2022 तक आयोजित की जाएगी। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए स्कूल हेड को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे स्कूल आईडी और पासवर्ड की आवश्यकता होगी।

ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी प्रकार की असुविधा होने पर समिति के हेल्पलाइन नंबर 0612-2230039 और 2235161 पर संपर्क कर सकते हैं। सैद्धान्तिक परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को एडमिट कार्ड संबंधित शिक्षण संस्थान के प्रधान समिति के उक्त वेबसाइट से डाउनलोड कर अपने हस्ताक्षर एवं मुंहर के साथ विद्यार्थियों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। एडमिट कार्ड समिति के वेबसाइट inter22.biharboardonline.com पर 16 जनवरी से 31 जनवरी, 2022 तक अपलोड रहेगा। बता दें कि 12वीं के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा 10 जनवरी से शुरू हो चुकी है, जो 20 जनवरी 2022 तक चलेगी। इस वेबसाइट के जरिये भी http://regsecondary.biharboardonline.com/Reg21/SearchReg.html डाउनलोड कर सकते हैं।

बिहार बोर्ड की तरफ से जारी होने वाले एडमिट कार्ड में अगर नाम की स्पेलिंग या कोई अन्य गलती नजर आती है तो छात्र-छात्राओं को इसे लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं गै। इसकी वजह से उन्हें परीक्षा में शामिल होने से रोका नहीं जाएगा पर परीक्षा हॉल में शामिल होने के लिए उन्हें अन्य दस्तावेजों को जरूरत पड़ सकती है। बीएसईबी की तरफ से नंवबर 2021 में घोषणा की गई थी कि परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा से कम से कम 10 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचें। पहली पाली की परीक्षा 9:30 बजे शुरू होगी, जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 1:45 बजे से शुरू होगी। उम्मीदवारों को प्रश्न-पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular