Tuesday, February 22, 2022
Homeलाइफस्टाइलBreakup Day 2022: रिश्ता बनने लगा है बोझ? जानें, कब ब्रेकअप कर...

Breakup Day 2022: रिश्ता बनने लगा है बोझ? जानें, कब ब्रेकअप कर कहना चाहिए Good Bye


Breakup Day 2022:  किसी के साथ रिश्ता (Relation) ये सोचकर नहीं बनाया जाता कि एक तय समय के बाद अलग हो जाना है. लेकिन रिलेशनशिप में कई बार ऐसा समय आ जाता है जब आपके लिए ब्रेकअप (Brake up) करने का फैसला लेना ही सही होता है. दरअसल, जब रिश्ता नया होता है तो लोग एक-दूसरे के साथ रहने में ख़ुशी महसूस (Feel) करते हैं. लेकिन कई बार ऐसा भी होता है जब धीरे-धीरे किसी न किसी वजह से ये रिश्ता बोझिल सा हो जाता है और लोग न चाहते हुए भी रिश्ते को बोझ की तरह ढोते रहते हैं.

किसी भी रिश्ते को मजबूरी में बिना ख़ुशी के जबरदस्ती निभाने से बेहतर है कि आप इस रिश्ते से किनारा कर लें. क्योंकि इससे आपको सिवा दुख और अपमान के कुछ और हासिल नहीं होगा. आज हम आपको कुछ ऐसी बातों के बारे में बताते हैं. जिनको महसूस करने पर आप ये समझ सकते हैं कि रिश्ते को गुड बाय कहने का समय आ गया है.

जब बात-बात पर होने लगें झगड़े

जब कभी आप ये महसूस करें कि आपका साथी आपसे बात-बात पर झगड़ा करता है. छोटी-छोटी बातों को मुद्दा बनाकर लड़ाई करने के बहाने तलाशता है. आपकी हर बात का गलत मतलब ही निकालता है. तो आपको समझ जाना चाहिए कि अब इस रिश्ते में कुछ भी बचा नहीं है और इस रिश्ते को निभाया नहीं बल्कि ढोया जा रहा है. तब आपको इस रिश्ते से ब्रेकअप कर लेना चाहिए.

ये भी पढ़ें: Relationship Tips: रिलेशनशिप में रहने के बावजूद महसूस करते हैं अकेलापन? जानें इसकी वजह और उपाय

जब आत्म सम्मान आहत होने लगे

जब छोटी-छोटी बातों पर पार्टनर आपको नीचा दिखाने की कोशिश करने लगे. जब कोई एक पार्टनर ही खुद को बहुत समझदार मान कर सारे फैसले लेने लगे और आप के फैसले पर उसको भरोसा न हो. जब आपको लगे कि आपका आत्म सम्मान अब आहत होने लगा है. तो आपके लिए इस रिश्ते से किनारा कर लेना ही बेहतर होगा.

जब रिश्ते में दम घुटने लगे

रिलेशनशिप में कई बार ऐसा भी होता है जब आपका साथी आपको स्पेस नहीं देता और आप पर बार-बात पर शक करता है. आपको हर छोटी बात के लिए उसको सफाई देनी पड़ती है. इतना ही नहीं हर चीज के लिए आप पर वो अपनी मर्जी थोपता है और आपकी हर एक्टिविटी पर नजर रखता है. तब रिश्ते में घुटन का एहसास होने लगता है लेकिन लोग इसको सहते रहते हैं. जबकि ये समय रिश्ते को गुड बाय बोलने का है.

ये भी पढ़ें: Relationship Tips: चाहते हैं कि शादी तक पहुंचे बात तो सगाई के बाद न करें ये गलतियां

जब परवाह न हो

रिलेशनशिप की शुरुआत में दोनों ही पार्टनर्स को एक-दूसरे की बहुत परवाह होती है. लेकिन धीरे-धीरे ये परवाह एक ओर से ख़त्म होने लगती है. सामने वाले को लगता है कि रिश्ते को संभालने की जिम्मेदारी दूसरे पार्टनर की है और वो आपको फॉर ग्रांटेड लेने लगता है. तब आपको समझ लेना चाहिए कि रिश्ते के एक्सपायर होने का समय आ गया है और आपको इस रिश्ते से किनारा कर लेना चाहिए.(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Tags: Lifestyle, Relationship, Valentine week



Source link

  • Tags
  • Breakup Day 2022
  • relationship
  • Relationship Breakup Tips
  • Relationship Tips
  • what is breakup day
  • What is Right Time to Breakup
  • when is breakup day
  • When to Breakup
  • Why should Breakup in Relationship
  • कब करना चाहिए ब्रेकअप
  • ब्रेकअप का सही समय क्या है
  • ब्रेकअप डे कब होता है
  • ब्रेकअप डे क्या होता है
  • रिलेशनशिप
  • रिलेशनशिप टिप्स
  • रिलेशनशिप ब्रेकअप टिप्स
  • रिलेशनशिप में क्यों करना चाहिए ब्रेकअप
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular