Saturday, April 2, 2022
HomeसेहतBreakfast Tips: नाश्ते में खाना शुरू करें यह 1 चीज, बढ़ेगी ताकत,...

Breakfast Tips: नाश्ते में खाना शुरू करें यह 1 चीज, बढ़ेगी ताकत, यह गंभीर बीमारियां हमेशा रहेंगी दूर


Benefits of oats: आज हम आपके लिए ओट्स के फायदे लेकर आए हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि अगर आप शारीरिक कमजोरी से जूझ रहे हैं तो नाश्ते में ओट्स खाइए. ये सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है. इसके नियमित सेवन से आप कई गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं. यह तनाव दूर करने से लेकर कब्ज की समस्या में भी लाभकारी है. 

क्या है ओट्स (what is oats)
डाइट एक्सपर्ट डॉक्टर रंजना सिंह के अनुसार, ओट्स (oats) एक तरह का दलहन है, जिसका साइंटिफिक नाम ऐवना सटाइवा (Avena Sativa) है और यह पोएसी (Poaceae) परिवार से संबंधित है. यदि इसका सेवन सुबह ब्रेकफास्‍ट में किया जाए तो आपको कई स्वस्थ लाभ मिल सकते हैं और आप कई रोगों से भी दूर रहेंगे. 

ओट्स में पाए जाने वाले पोषक तत्व (nutrients found in oats)
ओट्स में कैल्शियम, पोटेशियम, विटामिन बी-कॉम्प्लेक्स और मैग्नीशियम भरपूर मात्रा में होता है. यह आपके नर्वस सिस्टम को दुरुस्त रखता है. ओट्स का सेवन शरीर के साथ त्वचा के लिए भी फायदेमंद है. ओट्स (Oats) ओट्स में भरपूर मात्रा में फाइबर होता है. इसमें बीटा ग्लूकेन की मात्रा काफी होती है, जो खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करता है. ओट्स पेट और दिल दोनों के लिए फायदेमंद है.  

ओट्स खाने के जबरदस्त फायदे (benefits of oats)

1. वजन कम करता है
ओट्स खाने से मेटाबोलिज्म तेज होता और कैलोरी तेजी से बर्न होती हैं. नाश्ते में ओट्स खाने से आपको लंबे समय तक भूख नहीं लगती और पेट भरा हुआ रहता है. इस तरह आपका वजन कम करने में मदद करता है.

2. तनाव कम करता है
ओट्स में मैग्नीशियम पाया जाता है, जो तनाव को कम करने में मदद करता है, क्योंकि ये सेरोटोनिन हार्मोन रिलीज करता है. इसका सेवन आप रात को भी कर सकते हैं.

3. ब्लड शुगर कंट्रोल रखता है
ओट्स लो ग्लाइसेमिक इंडेक्स वाला फूड है, जिससे ब्लड शुगर कंट्रोल रहता है. फाइबर हार्ट के लिए भी बेहतर है इससे कोलेस्ट्रॉल भी कम होता है. 

4. कब्ज से राहत
ओट्स में कैल्शियम, पोटैशियम, मैग्नीशियम और विटामिन बी-कॉम्प्लेक्स अधिक मात्रा में होता है. ये नर्वस सिस्टम को दुरुस्त बनाने का काम करता है. इसके अलावा इसमें पाए जाने वाला फाइबर कब्ज की समस्या को दूर करता है.

5. त्वचा ग्लो बरकरार रखता है
ओट्स का सेवन शरीर के साथ त्वचा के लिए भी फायदेमंद है. एक चम्मच ओट्स को कच्चे दूध में भिगोकर उसका पेस्ट बना लें. अब इस पेस्ट को मुंह व हाथ-पैरों पर लगाएं. इससे त्वचा में ग्लो आएगा.

सर्दियों में रोज इस वक्त खाना शुरू कर दें 1 उबला अंडा, दूर भाग जाएंगी ये बीमारियां, मिलेंगे गजब के फायदे

WATCH LIVE TV





Source link

  • Tags
  • Benefits of eating Oats
  • benefits of oats
  • Breakfast Tips
  • healthy breakfast for strength
  • oats for health
  • oats to eat in breakfast
  • vitamins found in oats
  • ओट्स के फायदे
  • ओट्स में पाए जानेवाले विटामिन
  • ब्रेकफास्ट के फायदे
  • ब्रेकफास्ट में खाएँ ओट्स
  • सेहत के लिए ओट्स
  • हेल्दी ब्रेकफास्ट टिप्स
Previous article2022 Audi Q7 फेसलिफ्ट हुई भारत में लॉन्च, शानदार फीचर्स से लोडेड ये गाड़ी मिलेगी कितने में जानिये
Next articleIPL 2022 Mega Auction: सजने को तैयार है खिलाड़ियों का बाजार, 10 टीमें करेंगी 590 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular