BPSC 67th Prelims Exam 2021 : अगर आप बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 67वीं संयुक्त सिविल सेवा पीटी परीक्षा में अप्लाई करने से अभी तक चुक गए थे तो आपके लिए अच्छी खबर है. दरअसल BPSC ने इसमें आवेदन करने की लास्ट डेट को 5 नवंबर से बढ़ाकर 19 नवंबर कर दिया है. इसके बाद 29 नवंबर तक आवेदन फॉर्म में करेक्शन कर सकेंगे. इसकी प्रारंभिक परीक्षा 23 जनवरी 2022 को होगी.
कितने पदों के लिए है वैकेंसी
जानकारी के अनुसार, BPSC के इस एग्जाम के जरिए 726 पदों पर भर्ती होगी. आयोग ने पहले 535 पदों के लिए वैकेंसी निकाली थी, लेकिन बाद में इसमें 180 से ज्यादा और पदों को और जोड़ा गया था. इसमें डीएसपी के पद भी शामिल हैं.
ये है आयु सीमा
इस वैकेंसी के लिए अनारक्षित वर्ग के पुरुषों के लिए आय़ु सीमा 37 वर्ष, आनारक्षित वर्ग की महिलाओं के लिए आयु सीमा 40 वर्ष, राज्य के ओबीसी व एमबीसी वर्ग के लिए आयु सीमा 40 वर्ष और राज्य के एससी, एसटी वर्ग के लिए आयु सीमा 42 वर्ष रखी गई है. उम्र की गणना 1 अगस्त 2021 से की जाएगी.
ये है आवेदन फीस
इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको फीस भी देनी होगी. इसमें सामान्य वर्ग के कैंडिडेट्स को 600 रुपये, राज्य के एससी-एसटी कैंडिडेट्स को 150 रुपये व दिव्यांग कैंडिडेट्स को भी 150 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में देना होगा. इसमें चयन का आधार प्रीलिम्स परीक्षा (PT), मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू है. PT परीक्षा का आयोजन 150 अंकों के लिए होगा और इसके लिए 2 घंटे मिलेंगे.
ये भी पढ़ें
SSC GD Constable Admit Card 2021: एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल 2021 एडमिट कार्ड जारी, इस तरह करें डाउनलोड
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI