Yuga Labs ने ट्विटर पर बताया है कि APE की कुल सप्लाई का 62 प्रतिशत कम्युनिटी को एलोकेट किया जाएगा। ApeCoin का शुरुआत में इस्तेमाल Yuga Labs के लिए इन-गेम टोकन के तौर पर किया जाएगा और बाद में इसकी सेल्स को विभिन्न डिजिटल और अन्य प्रोजेक्ट्स की फंडिंग के लिए होगा। प्रत्येक टोकन से एक वोट मिलेगा जिससे इसके होल्डर्स आगामी वेंचर्स पर अपनी राय दे सकेंगे। ApeCoin के लिए Yuga Labs की वेबसाइट के अनुसार, केवल एक अरब ApeCoin क्रिएट किए जाएंगे और 9.75 प्रतिशत Yuga Labs के पास रहेंगे। इसके अलावा 14 प्रतिशत लॉन्च में योगदान देने वालों, 8 प्रतिशत Yuga Labs के फाउंडर्स को मिलेंगे और 6.25 प्रतिशत चिंपाजी के संरक्षण के लिए काम करने वाली Jane Goodall Legacy Foundation को डोनेट किए जाएंगे।
कुल एलोकेशन का 15 प्रतिशत Bored Ape और Mutant Ape NFT होल्डर्स को मिलेगा। कुल सप्लाई का 47 प्रतिशत APE Ecosystem Fund के हिस्से के तौर पर सामान्य लोगों को जारी किया जाएगा। Yuga Labs को ApeCoin के बड़े क्रिप्टो एक्सचेंजों पर ट्रेड होने की उम्मीद है।
Bored Ape Yacht Club ने हाल ही में यूक्रेन के ऑफिशियल Ethereum वॉलेट में 10 लाख डॉलर (लगभग 7.5 करोड़ रुपये) का डोनेशन दिया था। यूक्रेन पर पिछले महीने के अंत में रूस के हमले के बाद से दुनिया भर से यूक्रेन को मदद मिल रही है। कई देशों के साथ ही अज्ञात क्रिप्टो ट्रेडर्स ने भी यूक्रेन को मदद दी है। यूक्रेन सरकार ने पहले Bitcoin, Ethereum, Tether, and Polkadot में डोनेशन मांगी थी। इसके बाद डोनेशन के लिए क्रिप्टोकरेंसीज का दायरा बढ़ाकर इसमें Dogecoin, TRON, Solana और NFT को भी शामिल किया गया था। यूक्रेन में नागरिकों के लिए इलेक्ट्रोनिक फंड ट्रांजैक्शन सीमित कर दी गई हैं। इस वजह से लोग अब करेंसी को बिटकॉइन और अन्य क्रिप्टो टोकन में बदल रहे हैं। इससे पिछले कुछ दिनों में क्रिप्टो मार्केट में ट्रांजैक्शंस में बढ़ोतरी हुई है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।