BoAt Watch Blaze Launch: भारतीय बाजार में boAt Watch Blaze स्मार्टवॉच लॉन्च कर दी है. कंपनी ने नई किफायती स्मार्टवॉच को स्पेशल लॉन्च प्राइज के साथ उतारा है. इस स्मार्टवॉच की खास बात यह है कि इमें 100 से अधिक वॉच फेस, 14 स्पोर्ट्स मोड और 3ATM वाटर और डस्ट रेजिस्टेंट जैसे फीचर्स से लैस है.
इसके कुछ अन्य फीचर्स की बात करें तो कंपनी के boAt Watch Blaze में कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है. इस वॉच में हमें चार कलर ऑप्शन देखने को मिलेंगे. इसके अलावा भी इसमें अन्य कई शानदार स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं.
ये मिलेंग फीचर्स
boAt Watch Blaze में 1.75 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. इसका पिक्सल रेजलूशन 320×385, पीक ब्राइटनेस 500nits है. इसमें Apollo 3 blue प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. यह 10mm पतला है. वॉच फेस को boat Hub ऐप से कस्टमाइज किया जा सकता है. boAt Watch Blaze में कंपनी ने 14 स्पोर्ट्स मोड्स मिलते हैं. इसमें वॉकिंग, साइकिलिंग, हाईकिंग और क्रिकेट आदि शामिल हैं.
3ATM वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट है वॉच
boAt Watch Blaze एक स्मार्ट एक्टिविटी ट्रैकर के साथ आता है, जो डैली कैलोरी बर्न, स्टेप्स आदि का रिकॉर्ड रखता है. इसमें एक SpO2, हार्ट रेट, स्टेप काउंटर और स्लीप ट्रैकर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. यह 3ATM वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट है. बैटरी के लिए कंपनी की दावा है कि इसकी बैटरी 10 दिनों तक चल सकती है. इसे 10 मिनट चार्ज करने पर या एक दिन की बैटरी लाइफ देता है.
ये भी पढ़ें- 2022 Mahindra Scorpio लॉन्च से पहले पहाड़ों में नजर आई, जानें क्या होगा खास
ये है कीमत
BoAt Watch Blaze की कीमत 3,499 रुपये रखी गई है. इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon या फिर कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से आसानी से खरीद सकेंगे. कंपनी का यह स्मार्टवॉच Active Black, Deep Blue, Raging Red और Cherry Blossom कलर ऑप्शन में आया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Tech news, Tech News in hindi